ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 10 big news of uttarakhand

CM धामी की रूठों को मनाने की कवायद या कुछ और, क्या हैं Dinner के मायने?, हरदा ने 'बागियों' को बताया खट्टे अंगूर, कहा- एक व्यक्ति का दु:ख है, कांग्रेस में रहते तो जरूर बनते सीएम, उत्तराखंड: नया सीएम बनते ही मुख्यसचिव बदलने का रहा इतिहास, जानें कौन रहा किसका खास? पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 1:00 PM IST

1-CM धामी की रूठों को मनाने की कवायद या कुछ और, क्या हैं Dinner के मायने?

नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरक सिंह रावत को रात्रिभोज का न्योता उनकी नाराजगी को साधने की कोशिश से जोड़कर देखा जा सकता है. हालांकि, हरक सिंह रावत का यह बगावती तेवर पहली बार देखने को नहीं मिला है, पहले भी वे ऐसे तेवर दिखा चुके हैं.

2-हरदा ने 'बागियों' को बताया खट्टे अंगूर, कहा- एक व्यक्ति का दु:ख है, कांग्रेस में रहते तो जरूर बनते सीएम

इन दिनों नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर दिल्ली में पूर्व सीएम हरीश रावत, पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह डटे हुए हैं लेकिन, अभी तक नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कोई राय नहीं बन पाई है. इस बीच भाजपा के नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी को हरदा ने भविष्य की चुनौतियों की याद दिलाने की बात कही है.

3-उत्तराखंड: नया सीएम बनते ही मुख्यसचिव बदलने का रहा इतिहास, जानें कौन रहा किसका खास?

मुख्य सचिव सरकार और शासन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है. मुख्य सचिव ही सरकार के एजेंडे, योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. उत्तराखंड में मुख्य सचिव बने सभी अधिकारियों का इतिहास रोचक रहा है.

4-CM पुष्कर धामी की डिनर डिप्लोमेसी, नाराजगी दूर करने के लिए हरक को रात्रिभोज पर बुलाया!

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धीरे-धीरे भाजपा नेताओं की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इस बीच हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया.

5-श्रद्धालुओं के लिए खुला प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद गर्जिया मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. वहीं, मंदिर समिति ने प्रशासन से मंदिर खोलने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने आज से मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है.

6-श्रीनगर: युवक पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गांव में आज सुबह करीब 4 बजे गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया. युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पौड़ी रेफर कर दिया गया है.

7-GMVN के नव निर्मित गेस्ट हाउस कार्य पर उठे सवाल, पहली बारिश में खुली पोल

बरसात की पहली बारिश में खुली मंडी समिति के निर्माण कार्य की पोल खोल दी है. करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए गढ़वाल विकास निगम का गेस्ट हाउस जो पर्यटन विभाग को हैंड ओवर होने से पहले ही टपकने लगा है. जिसके इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

8-हल्द्वानी: टैक्स नहीं वसूल पा रहा नगर निगम, पढ़िये पूरी खबर

नगर निगम के आय का मुख्य जरिया हाउस टैक्स, नगर निगम की दुकानों का किराया और स्वच्छता कर है. नगर निगम को हर साल इस टैक्स के माध्यम से करीब 5 करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन कोरोना काल में आम आदमी को 25 फीसदी की छूट देने के बाद भी नगर निगम को टैक्स का भुगतान नहीं मिल पा रहा है.

9-9 दिन से नदी में फंसी थी गाय, ग्रामीणों ने कैसे किया रेस्क्यू देखिए वीडियो

9 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रही गाय को आखिरकार ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया. गाय 9 दिन पहले केदारघाटी की मधु गंगा नदी में फंस गई थी. ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन से लेकर प्रशासन तक को सूचना दी.

10-हल्द्वानी में मामूली कहासुनी में दो गुटों में पथराव, छह लोग चोटिल

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में दो गुटों में मामूली कहासुनी पर पथराव हो गया. वहीं, पथराव के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

1-CM धामी की रूठों को मनाने की कवायद या कुछ और, क्या हैं Dinner के मायने?

नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरक सिंह रावत को रात्रिभोज का न्योता उनकी नाराजगी को साधने की कोशिश से जोड़कर देखा जा सकता है. हालांकि, हरक सिंह रावत का यह बगावती तेवर पहली बार देखने को नहीं मिला है, पहले भी वे ऐसे तेवर दिखा चुके हैं.

2-हरदा ने 'बागियों' को बताया खट्टे अंगूर, कहा- एक व्यक्ति का दु:ख है, कांग्रेस में रहते तो जरूर बनते सीएम

इन दिनों नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर दिल्ली में पूर्व सीएम हरीश रावत, पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह डटे हुए हैं लेकिन, अभी तक नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कोई राय नहीं बन पाई है. इस बीच भाजपा के नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी को हरदा ने भविष्य की चुनौतियों की याद दिलाने की बात कही है.

3-उत्तराखंड: नया सीएम बनते ही मुख्यसचिव बदलने का रहा इतिहास, जानें कौन रहा किसका खास?

मुख्य सचिव सरकार और शासन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है. मुख्य सचिव ही सरकार के एजेंडे, योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. उत्तराखंड में मुख्य सचिव बने सभी अधिकारियों का इतिहास रोचक रहा है.

4-CM पुष्कर धामी की डिनर डिप्लोमेसी, नाराजगी दूर करने के लिए हरक को रात्रिभोज पर बुलाया!

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धीरे-धीरे भाजपा नेताओं की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इस बीच हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया.

5-श्रद्धालुओं के लिए खुला प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद गर्जिया मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. वहीं, मंदिर समिति ने प्रशासन से मंदिर खोलने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने आज से मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है.

6-श्रीनगर: युवक पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गांव में आज सुबह करीब 4 बजे गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया. युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पौड़ी रेफर कर दिया गया है.

7-GMVN के नव निर्मित गेस्ट हाउस कार्य पर उठे सवाल, पहली बारिश में खुली पोल

बरसात की पहली बारिश में खुली मंडी समिति के निर्माण कार्य की पोल खोल दी है. करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए गढ़वाल विकास निगम का गेस्ट हाउस जो पर्यटन विभाग को हैंड ओवर होने से पहले ही टपकने लगा है. जिसके इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

8-हल्द्वानी: टैक्स नहीं वसूल पा रहा नगर निगम, पढ़िये पूरी खबर

नगर निगम के आय का मुख्य जरिया हाउस टैक्स, नगर निगम की दुकानों का किराया और स्वच्छता कर है. नगर निगम को हर साल इस टैक्स के माध्यम से करीब 5 करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन कोरोना काल में आम आदमी को 25 फीसदी की छूट देने के बाद भी नगर निगम को टैक्स का भुगतान नहीं मिल पा रहा है.

9-9 दिन से नदी में फंसी थी गाय, ग्रामीणों ने कैसे किया रेस्क्यू देखिए वीडियो

9 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रही गाय को आखिरकार ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया. गाय 9 दिन पहले केदारघाटी की मधु गंगा नदी में फंस गई थी. ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन से लेकर प्रशासन तक को सूचना दी.

10-हल्द्वानी में मामूली कहासुनी में दो गुटों में पथराव, छह लोग चोटिल

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में दो गुटों में मामूली कहासुनी पर पथराव हो गया. वहीं, पथराव के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.