ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की बड़ी खबर

रविवार को प्रदेश में 490 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82,429 पहुंच गया है. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इन दिनों देहरादून पहुंचे हुए हैं. DM की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में 'Waste To Wonder' पार्क तैयार.काशीपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला. हाईस्कूल की छात्रा से दरिंदगी

top news
top news
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंड में कोरोनाः रविवार को मिले 490 नए केस, 4 लोगों की मौत

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 490 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82,429 पहुंच गया है. जबकि 73,818 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1355 लोगों की जान जा चुकी है.

2- देहरादून पहुंचे फिल्म अभिनेता आमिर खान, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इन दिनों देहरादून पहुंचे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आमिर खान का निजी दौरा है और अगले कुछ दिनों तक आमिर दून में ही अपना समय बिताएंगे.

3- DM की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में 'Waste To Wonder' पार्क तैयार

वेस्ट मटेरियल को सरलता से रिसायक्लिंग कर फिर से कैसे कीमती बनाया जा सकता है, इसका बेहतर उदाहरण अगर देखना हो तो चमोली जिले के क्लेक्ट्रेट परिसर में आ जाइए. यहां बनाए गए नए पार्क में आपको ये सबकुछ दिख जाएगा. डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाकर यहां एक सुन्दर पार्क तैयार किया गया है.

4- काशीपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला, मायके में आकर पीड़िता से की मारपीट

कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

5- हाईस्कूल की छात्रा से दरिंदगी, पड़ोसी ने बेहोश करके किया दुष्कर्म

आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईस्कूल की एक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए. वहीं, मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पिता की पुलिस को दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6- उत्तराखंड से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए हुआ रवाना, देहरादून में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 18 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. बावजूद इसके अभी कोई हल नहीं निकाला है. वहीं, सोमवार से किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है. इसके अलावा अब उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली का रूख कर रहे हैं.

7- चोरी का खुलासा, काम चौपट हुआ तो सामने की दुकान पर किया हाथ साफ

मंगलौर थाना क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में बीते दिनों एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

8- बच्चे समेत टापू पर फंसे 5 लोग, जल पुलिस ने फरिश्ता बन बचाई जान

ग्रेटर नोएडा से तीर्थनगरी घूमने पहुंचे 5 लोग त्रिवेणीघाट के समीप गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए. जिसके बाद जल स्तर बढ़ने पर उन्होंने मदद की गुहार लगाई. जानकारी मिलने पर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने सकुशल सभी की जान बचा ली.

9- कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन

14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है, इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इस बार हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा स्नान पर्व को अभी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपील की है भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति प्रेगनेंट महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान करने हरिद्वार ना आए.

10- बॉलीवुड में रणवीर सिंह के 10 साल पूरे, फैन्स का बनाया वीडियो देख हुए इमोशनल

बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह के फैन्स ने अभिनेता के बॉलीवुड में एक दशक की लंबी यात्रा पूरी करने पर एक वीडियो बनाया है.

1- उत्तराखंड में कोरोनाः रविवार को मिले 490 नए केस, 4 लोगों की मौत

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 490 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82,429 पहुंच गया है. जबकि 73,818 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1355 लोगों की जान जा चुकी है.

2- देहरादून पहुंचे फिल्म अभिनेता आमिर खान, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इन दिनों देहरादून पहुंचे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आमिर खान का निजी दौरा है और अगले कुछ दिनों तक आमिर दून में ही अपना समय बिताएंगे.

3- DM की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में 'Waste To Wonder' पार्क तैयार

वेस्ट मटेरियल को सरलता से रिसायक्लिंग कर फिर से कैसे कीमती बनाया जा सकता है, इसका बेहतर उदाहरण अगर देखना हो तो चमोली जिले के क्लेक्ट्रेट परिसर में आ जाइए. यहां बनाए गए नए पार्क में आपको ये सबकुछ दिख जाएगा. डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाकर यहां एक सुन्दर पार्क तैयार किया गया है.

4- काशीपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला, मायके में आकर पीड़िता से की मारपीट

कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

5- हाईस्कूल की छात्रा से दरिंदगी, पड़ोसी ने बेहोश करके किया दुष्कर्म

आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईस्कूल की एक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए. वहीं, मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पिता की पुलिस को दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6- उत्तराखंड से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए हुआ रवाना, देहरादून में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 18 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. बावजूद इसके अभी कोई हल नहीं निकाला है. वहीं, सोमवार से किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है. इसके अलावा अब उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली का रूख कर रहे हैं.

7- चोरी का खुलासा, काम चौपट हुआ तो सामने की दुकान पर किया हाथ साफ

मंगलौर थाना क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में बीते दिनों एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

8- बच्चे समेत टापू पर फंसे 5 लोग, जल पुलिस ने फरिश्ता बन बचाई जान

ग्रेटर नोएडा से तीर्थनगरी घूमने पहुंचे 5 लोग त्रिवेणीघाट के समीप गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए. जिसके बाद जल स्तर बढ़ने पर उन्होंने मदद की गुहार लगाई. जानकारी मिलने पर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने सकुशल सभी की जान बचा ली.

9- कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन

14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है, इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इस बार हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा स्नान पर्व को अभी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपील की है भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति प्रेगनेंट महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान करने हरिद्वार ना आए.

10- बॉलीवुड में रणवीर सिंह के 10 साल पूरे, फैन्स का बनाया वीडियो देख हुए इमोशनल

बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह के फैन्स ने अभिनेता के बॉलीवुड में एक दशक की लंबी यात्रा पूरी करने पर एक वीडियो बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.