ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज. 'VVIP' जनपद में भी संसाधनों के अभाव में खेल रहे 'खिलाड़ी', सीढ़ीदार खेतों पर लग रहे चौके-छक्के. देवडोलियों का तीर्थनगरी में होगा भव्य स्वागत, मेयर ने ली बैठक. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 10:01 AM IST

1.बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस में समुदाय विशेष की लड़की की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शादी कराने वाले पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

2.बागेश्वर: आग से धधक रहे बैजनाथ रेंज के जंगल, वन महकमा लाचार

जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं गरुड़ तहसील में बैजनाथ रेंज के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमा आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रहा है.जंगलों में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है.

3.'VVIP' जनपद में भी संसाधनों के अभाव में खेल रहे 'खिलाड़ी', सीढ़ीदार खेतों पर लग रहे चौके-छक्के

प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में खेल से जुड़ी प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में कहीं पीछे छूट रही हैं. वे अपने ही खुद के खर्चों पर किसी तरह से अलग-अलग खेलों का अयोजन कर सभी खिलाड़ियों को मंच पर लाने की काम कर रहे हैं, संगलाकोटी में ऐसी ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है, जिसके मैच मैदान पर नहीं बल्कि सीढ़ीदार खेतों पर खेले जा रहे हैं.

4.चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी

बीती 7 फरवरी को तपोवन घाटी में स्थित रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी में आए जलसैलाब में क्षतिग्रस्त पुल को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने फिर से बनाकर तैयार कर दिया है. इस 200 फुट लंबे बेली ब्रिज को आज से वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है. बीआरओ के द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में इस पुल का शुभारंभ भी कर दिया गया है. इस दौरान जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के जरिये सेना के वाहनों को सलामी दी गई.

5.रुद्रप्रयाग जिले की दो नगर पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार

जिले की दो नगर पंचायतों को प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर पंचायत ऊखीमठ को प्रथम स्थान पर रहने पर दस लाख रुपए नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह मिलेगा, जबकि अगस्त्यमुनि को तृतीय रहने पर पांच लाख के साथ ही स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. जबकि सर्वेक्षण 2019 में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.

6.सदन में गूंजा अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मुद्दा, खेल मंत्री ने कही यह बात

गैरसैंण में जारी बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल के उप नेता करन माहरा ने अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में हुई धांधली के आरोपों की जांच का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. जिसका खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सभी आरोपों की बिंदुवार जांच की जाने की बात कही.

7.सचिवालय संंघ के सभी कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध, पदाधिकारियों पर लटकी 'तलवार'

उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन ने सचिवालय संघ के सभी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं, बिना अनुमति के संघ द्वारा आयोजित किये गये शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी सचिवालय संघ के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, जिसको लेकर एसीएस ने 7 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है.

8.जलेबी की चाशनी में डूबोकर हरदा ने कसा तंज, बोले- घाट जाकर माफी मांगें सीएम

हरीश रावत ने भराड़ीसैंण में घाट-नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रही गांव की महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठीचार्ज किये जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र को घाट जाकर लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

9.देवडोलियों का तीर्थनगरी में होगा भव्य स्वागत, मेयर ने ली बैठक

हरिद्वार महाकुंभ में देवडोलियों का ऋषिकेश आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान लोक संस्कृति के रंगों से देवभूमि सराबोर रहेगी. महाकुंभ में देवडोलियों के आगमन पर भव्य आयोजन के लिए महापौर अनिता ममगाईं ने श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.

10.घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने महाविद्यालय में की तालाबंदी

छात्र संघ लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर मुखर है. वहीं महाविद्यालय में हो रहे घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने कॉलेज को बंद करा दिया. छात्र संघ का कहना है कि कॉलेज में रूसा के सहयोग से बीबीए और बीसीए के भवन निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बारे में कॉलेज ने जांच कमेटी भी बनाई थी. बावजूद इसके गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है.

1.बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस में समुदाय विशेष की लड़की की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शादी कराने वाले पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

2.बागेश्वर: आग से धधक रहे बैजनाथ रेंज के जंगल, वन महकमा लाचार

जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं गरुड़ तहसील में बैजनाथ रेंज के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमा आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रहा है.जंगलों में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है.

3.'VVIP' जनपद में भी संसाधनों के अभाव में खेल रहे 'खिलाड़ी', सीढ़ीदार खेतों पर लग रहे चौके-छक्के

प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में खेल से जुड़ी प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में कहीं पीछे छूट रही हैं. वे अपने ही खुद के खर्चों पर किसी तरह से अलग-अलग खेलों का अयोजन कर सभी खिलाड़ियों को मंच पर लाने की काम कर रहे हैं, संगलाकोटी में ऐसी ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है, जिसके मैच मैदान पर नहीं बल्कि सीढ़ीदार खेतों पर खेले जा रहे हैं.

4.चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी

बीती 7 फरवरी को तपोवन घाटी में स्थित रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी में आए जलसैलाब में क्षतिग्रस्त पुल को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने फिर से बनाकर तैयार कर दिया है. इस 200 फुट लंबे बेली ब्रिज को आज से वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है. बीआरओ के द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में इस पुल का शुभारंभ भी कर दिया गया है. इस दौरान जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के जरिये सेना के वाहनों को सलामी दी गई.

5.रुद्रप्रयाग जिले की दो नगर पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार

जिले की दो नगर पंचायतों को प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर पंचायत ऊखीमठ को प्रथम स्थान पर रहने पर दस लाख रुपए नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह मिलेगा, जबकि अगस्त्यमुनि को तृतीय रहने पर पांच लाख के साथ ही स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. जबकि सर्वेक्षण 2019 में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.

6.सदन में गूंजा अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मुद्दा, खेल मंत्री ने कही यह बात

गैरसैंण में जारी बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल के उप नेता करन माहरा ने अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में हुई धांधली के आरोपों की जांच का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. जिसका खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सभी आरोपों की बिंदुवार जांच की जाने की बात कही.

7.सचिवालय संंघ के सभी कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध, पदाधिकारियों पर लटकी 'तलवार'

उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन ने सचिवालय संघ के सभी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं, बिना अनुमति के संघ द्वारा आयोजित किये गये शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी सचिवालय संघ के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, जिसको लेकर एसीएस ने 7 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है.

8.जलेबी की चाशनी में डूबोकर हरदा ने कसा तंज, बोले- घाट जाकर माफी मांगें सीएम

हरीश रावत ने भराड़ीसैंण में घाट-नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रही गांव की महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठीचार्ज किये जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र को घाट जाकर लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

9.देवडोलियों का तीर्थनगरी में होगा भव्य स्वागत, मेयर ने ली बैठक

हरिद्वार महाकुंभ में देवडोलियों का ऋषिकेश आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान लोक संस्कृति के रंगों से देवभूमि सराबोर रहेगी. महाकुंभ में देवडोलियों के आगमन पर भव्य आयोजन के लिए महापौर अनिता ममगाईं ने श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.

10.घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने महाविद्यालय में की तालाबंदी

छात्र संघ लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर मुखर है. वहीं महाविद्यालय में हो रहे घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने कॉलेज को बंद करा दिया. छात्र संघ का कहना है कि कॉलेज में रूसा के सहयोग से बीबीए और बीसीए के भवन निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बारे में कॉलेज ने जांच कमेटी भी बनाई थी. बावजूद इसके गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.