ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - होली का त्योहार

सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने गंगा पंचोली को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. वनकटिया गांव में खेतों में आग लगने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:01 PM IST

  1. भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी
    सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
  2. सल्ट उपचुनाव: BJP के बाद कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, गंगा पंचोली को बनाया उम्मीदवार
    सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने गंगा पंचोली को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. गंगा पंचोली साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर रनर अप रही थी. उधर, बीजेपी ने स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
  3. सल्ट उपचुनाव पर किशोर उपाध्याय ने कहा- CM तीरथ और हरीश रावत लड़े चुनाव, तब रोचक होगा मुकाबला
    किशोर उपाध्याय ने कहा कि सल्ट उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और हरीश रावत को चुनाव लड़ना चाहिए, तब यहां की लड़ाई रोचक होगी.
  4. होली के बाद दून में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड
    देहरादून जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कई दिन बाद रविवार को 176 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए. ऐसे में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
  5. ऋषिकेश: व्यासी के पास ताज होटल के 82 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए होटल बंद
    देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने होटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं. चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 366 से ज्यादा मामला सामने आये हैं.
  6. जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बीडीसी सदस्य और सुरक्षाकर्मी की मौत
    जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
  7. आग लगने से गेहूं की फसल हुई राख, किसानों ने की मुआवजे की मांग
    होली के दिन वनकटिया गांव में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
  8. कुमाऊंनी होली के कायल हुए सैलानी, जमकर थिरके और लगाया अबीर-गुलाल
    सरोवर नगरी में भी होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने रंगों के त्योहार होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पर्यटक कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई. साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी संस्कृति और यहां मनाए जाने वाले पारंपरिक होली की जमकर तारीफ की.
  9. इस बार होली पर जमकर बिके आशा ग्रुप के बनाए ऑर्गेनिक रंग
    इस होली पर आशा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गए ऑर्गेनिक रंगों की जमकर खरीदारी हुई. समूह से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि यह ऑर्गेनिक रंग उन्होंने ट्रेनिंग लेने के बाद स्वयं बनाए हैं. इन रंगों में फल, फूल और सब्जियों का इस्तेमाल किया गया है. यह रंग त्वचा पर लगाने और शरीर के अंदर भी जाने पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
  10. विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में खेली होली, सबकी समृद्धि की कामना की
    पूरे देश में होली पर्व की धूम मची है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी लोग एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गुलाल लगाकर लोगों के साथ होली खेली.

  1. भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी
    सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
  2. सल्ट उपचुनाव: BJP के बाद कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, गंगा पंचोली को बनाया उम्मीदवार
    सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने गंगा पंचोली को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. गंगा पंचोली साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर रनर अप रही थी. उधर, बीजेपी ने स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
  3. सल्ट उपचुनाव पर किशोर उपाध्याय ने कहा- CM तीरथ और हरीश रावत लड़े चुनाव, तब रोचक होगा मुकाबला
    किशोर उपाध्याय ने कहा कि सल्ट उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और हरीश रावत को चुनाव लड़ना चाहिए, तब यहां की लड़ाई रोचक होगी.
  4. होली के बाद दून में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड
    देहरादून जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कई दिन बाद रविवार को 176 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए. ऐसे में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
  5. ऋषिकेश: व्यासी के पास ताज होटल के 82 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए होटल बंद
    देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने होटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं. चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 366 से ज्यादा मामला सामने आये हैं.
  6. जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बीडीसी सदस्य और सुरक्षाकर्मी की मौत
    जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
  7. आग लगने से गेहूं की फसल हुई राख, किसानों ने की मुआवजे की मांग
    होली के दिन वनकटिया गांव में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
  8. कुमाऊंनी होली के कायल हुए सैलानी, जमकर थिरके और लगाया अबीर-गुलाल
    सरोवर नगरी में भी होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने रंगों के त्योहार होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पर्यटक कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई. साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी संस्कृति और यहां मनाए जाने वाले पारंपरिक होली की जमकर तारीफ की.
  9. इस बार होली पर जमकर बिके आशा ग्रुप के बनाए ऑर्गेनिक रंग
    इस होली पर आशा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गए ऑर्गेनिक रंगों की जमकर खरीदारी हुई. समूह से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि यह ऑर्गेनिक रंग उन्होंने ट्रेनिंग लेने के बाद स्वयं बनाए हैं. इन रंगों में फल, फूल और सब्जियों का इस्तेमाल किया गया है. यह रंग त्वचा पर लगाने और शरीर के अंदर भी जाने पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
  10. विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में खेली होली, सबकी समृद्धि की कामना की
    पूरे देश में होली पर्व की धूम मची है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी लोग एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गुलाल लगाकर लोगों के साथ होली खेली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.