1.भगत सिंह कोश्यारी पर हरीश रावत का तंज, मोदी राज में राज्यपाल भी भाजपा कार्यकर्ता जैसे
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्यपाल और मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है.
2.कोश्यारी बनाम महाराष्ट्र सरकार पर बोले CM त्रिवेंद्र, वो हमसे मांगेंगे तो जरूर देंगे स्टेट प्लेन
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बनाम महाराष्ट्र सरकार को लेकर राजनीति गर्म है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में बोलते हुए कहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र जाने के लिए हमसे स्टेट प्लेन मांगेंगे तो हम उन्हें प्लेन मुहैया कराएंगे.
3.काशीपुर: आपसी विवाद में दंपति ने गटका जहर, पत्नी की मौत
आपसी विवाद में पति और पत्नी ने जहर खा लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
4.देहरादूनः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दोनों छात्रों की मौत
एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर दो युवक सवार थे. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
5.आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते कदम, मशरूम उगाना सीख रही महिलाएं
उद्यान विभाग महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाने के लिए गांव में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसमें महिलाओं को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
6.चमोली आपदा: झील दे रही तबाही का संकेत, जियोलॉजी डिपार्टमेंट फिर से शुरू करने को लेकर लिखा पत्र
गढ़वाल विवि की कुलपति अनपूर्णा नौटियाल ने बताया कि अगर जल्द इस झील को नहीं खोला गया तो फिर से कोई दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि वाडिया इंस्टीट्यूट में पिछले कई सालों से जियोलॉजी डिपार्टमेंट बंद हो गए थे, जिसे वे नीति आयोग के सम्मुख रखेंगी और इसको खुलवाने के लिए पत्राचार शुरू कर दिया है.
7.भू-स्वामित्व योजना में सरकार पर पक्षपात का आरोप, ग्रामीणों ने CM को भेजा ज्ञापन
ग्रामीणों ने सरकार पर भू-स्वामित्व योजना में पक्षपात का आरोप लगाते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
8.अल्मोड़ा: वनाग्नि की घटनाओं से निपटने की तैयारियों में जुटा वन महकमा, बैठक कर की चर्चा
जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान वन विभाग ने फायर सीजन के दौरान आग पर काबू पाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया.
9.चट्टान से गिरकर दो वन कर्मियों की मौत, मृतक परिवारों को नौकरी और मुआवजे का ऐलान
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि मृतक परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. आपदा प्रबंधन के तहत परिवारों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
10.रुद्रप्रयाग: पानी के लिए मीलों की दूरी नाप रहे ग्रामीण, पलायन के लिए विवश
रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है. स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि ग्रामीण महिलाएं देर रात तक पेयजल स्रोत पर बूंद-बूंद पानी भरने को मजबूर हैं.