1-योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन
योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है.
2-श्रीनगर में दो सालों से नहीं बने पीवीसी राशन कार्ड, लोगों को हो रही परेशानी
पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में करीब 6,680 राशन कार्ड धारकों के पीवीसी कार्ड नहीं बने हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
3-धामी के मंत्रिमंडल को सपा ने बताया इंबैलेंस, कहा- तराई की जनता को किया मायूस
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने धामी सरकार के मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस मंत्रिमंडल में खास वर्ग की अनदेखी की गई है.
4-नैनीताल में घर में लगी भीषण आग, परिजनों ने भाग कर बचाई जान
नैनीताल में बीते देर रात एक घर में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.वहीं आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
5-हल्द्वानी में दो स्पा सेंटरों में छापेमारी, अनियमितता मिलने पर किया चालान
हल्द्वानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने शहर के दो स्पा सेंटर में छापामारी की. जहां अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों को पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों को हिदायत दी है कि स्पा सेंटर को मानक के अनुरूप ही संचालित किया जाए.
6-Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में कमी देखने को मिल रही है. यहां आज पेट्रोल 95.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल 94.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 88.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रुद्रपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
7-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. मंडी में हरी मिर्च ₹100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹120 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.
8-धामी सरकार के फैसले के बाद फिर से चर्चाओं में यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए क्या कहते हैं जानकार
धामी कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर कमेटी गठित करने का फैसला लिया है. धामी सरकार के इस फैसले के बाद से ही सियासी गलियारों में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है. आइये इस खबर के माध्यम से जानते हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़े कुछ कानूनी पहलुओं को.
9-कुमाऊं मंडल के पहाड़ों में घूमने आ रहे हैं तो देख लें ट्रैफिक का नया प्लान
कलसिया पुल का निर्माण होने से अब पर्यटकों का सफर थोड़ा लंबा हो जाएगा. गर्मी में पर्यटकों की भारी संख्या व पुल निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया है. 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना है, ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया है.
10-रेलवे यात्रियों का सफर होगा आसान, काठगोदाम से ठाकुर नगर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
काठगोदाम-कोलकाता-ठाकुरनगर तक विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च से होने जा रहा है.यात्री सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. वहीं अभी ट्रेन एक ही फेरा चलाया जाएगा. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो फिर ट्रेन का संचालन बढ़ सकता है.