1-भोले की भक्ति में डूबा रामनगर का चंद्रसेन परिवार, 40 साल से निकाल रहा कांवड़ यात्रा
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी...मीराबाई की भक्ति पर बना ये भजन आपने सुना होगा. ऐसी ही भोले के प्रति भक्ति रामनगर के चंद्रसेन कश्यप के परिवार के अंदर भी जग गई. चंद्रसेन का परिवार पिछले 40 साल से कांवड़ यात्रा निकाल रहा है.
2-लक्सर में अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस से मदद की गुहार
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने युवक पर अश्लील मैसेज भेजने और भतीजी को परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
3-पौड़ी के हिंडोलाखाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पौड़ी जिले के हिंडोलाखाल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा.
4-कनार के ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार को हरीश रावत ने बताया जायज, कहा- कांग्रेस पूरी करेगी मांग
पिथौरागढ़ जिले में कनार के ग्रामीणों के द्वारा सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार किए जाने को पूर्व सीएम हरीश रावत ने जायज मांग बताया है. उन्होंने कहा कि कनारवासियों का गुस्सा एकदम जायज है.
5-पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.0 मापी गई तीव्रता
पिथौरागढ़ जनपद में बीते देर रात 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मेग्नीट्यूड मापी गई है.
6-Niranjanpur Vegetable Market: राजधानी दून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है.
7-BJP ने चुनाव में नहीं दी त्रिवेंद्र को अहमियत, अब उनके दर पर पहुंच रहे पार्टी के बड़े नेता
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रचार-प्रसार में ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया. दूसरे शब्दों में कहे तो उन्हें पार्टी ने उतनी अहमियत नहीं दी, जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी. लेकिन मतदान खत्म होते ही बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के दर पहुंच रहे (Madan Kaushik met Trivendra Singh Rawat) हैं. जिसके उत्तराखंड की सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं.
8-दून मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों की संख्या बढ़ाने की तैयारी, 850 बेड का रखा लक्ष्य
दून मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम को लेकर 200 स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अप्लाई कर दिया है. साथ ही अस्पताल में 850 बेड बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
9-बाजपुर चीनी मिल में गन्ना किसानों के साथ मजदूरों ने की मारपीट
गन्ने से लदी ट्रॉली खाली करते समय ठेकेदार की तरफ से लगे मजदूरों की दोनों किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच मजदूरों ने गाली गलौज करते हुए किसानों पर हमला कर दिया. वहीं, जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए.
10-रुद्रप्रयाग पुलिस को मिले तीन हाईवे पेट्रोलिंग वाहन, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
रुद्रप्रयाग पुलिस को तीन हाईवे पेट्रोलिंग स्कार्पियो वाहन मिल गए हैं. इन वाहनों से अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.