1-प्रदेश के बेरोजगारों युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देगी कोड योगी संस्था, रोजगार की पूरी गारंटी
प्रदेश में बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने का अभिनव प्रयोग शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल के बाद कोड योगी संस्था ने बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल की है.
2-खुली बाहों से नए साल का इस्तकबाल, देर रात तक जमकर थिरके सैलानी
रामनगर में स्थानीय लोगों और सैलानियों ने नए साल (new year celebration) का स्वागत पूरी मस्ती के साथ किया. देर रात तक शहर के लोग और पर्यटक डीजे की धुन पर थिरके.
3-मालिकाना हक न मिलने खफा ग्रामीण, विस चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
मानपुर फिरोजपुर के नई बस्ती के ग्रामीणों ने मालिकाना हक न मिलने से खफा हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
4-कुठार गांव के ग्रामीणों ने किया रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के कुठार गांव में सड़क न होने से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने गांव में सड़क की मांग की है.
5-महंगाई ने रसोई का बिगाड़ा बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के आज के रेट
उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.
6-चुनाव से पहले लोकलुभावन फैसलों पर राजनीति तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल
उत्तराखंड में धामी सरकार की आखिरी कैबिनेट (CM Dhami cabinet meeting) के दौरान लोक लुभावने वायदे और फैसले होते हुए दिखाई दिए. हालांकि सरकार इस मामले पर कर्मचारियों और लोगों की मांगों को पूरा करने के रूप में इन फैसलों को मान रही है. वहीं विपक्ष तमाम फैसलों को घेरे में ले रहा है.
7-बेरीनाग में स्कूल बंद होने से भड़के ग्रामीण, दी चेतावनी
बेरीनाग में स्कूल बंद होने से ग्रामीण भड़के हुए हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन की बात कही है.
8-कांग्रेस ने 45 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल, हरीश रावत बोले- मेरा नाम सूची में नहीं
साल के आखिरी दिन कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने जहां बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो वहीं उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर बड़ी जानकारी दी. हरीश रावत ने बताया कि प्रत्याशियों के तौर पर 45 नाम ऐसे हैं, जिन पर सर्व सम्मति बनी चुकी है.
9-मरोड़ा गांव में भवनों में दरारे पड़ने से एक दर्जन लोगों ने छोड़े अपने आशियाने
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh Karnprayag Rail Line) निर्माण ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गया है. मकानों से दरार आने पर प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.
10-ऋषिकेश में AAP को मिला मातृशक्ति का साथ, सैकड़ों महिलाओं ने ली सदस्यता
ऋषिकेश में आम आदमी पार्टी में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. इस मौके पर ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों में नया परिवर्तन देखने को मिलेगा.