1-IMA POP: सेना को मिले 319 युवा जांबाज अफसर, राष्ट्रपति ने ली सलामी, अनमोल गुरुंग को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से कुल 387 जेंटलमैन कैडेट्स आज पास आउट हुए. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट थल सेना में शामिल हुए. वहीं, 8 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. अनमोल गुरुंग को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिला.
2-विधानसभा शीतकालीन सत्र: आज अनुपूरक बजट होगा पास, देवस्थानम बोर्ड होगा निरस्त
आज सदन में दोपहर 1 बजे के बाद उत्तराखंड के सतत विकास पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद लाए गए विधेयकों को पारित किया जाएगा. वहीं, दूसरे दिन सदन में 1359.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. आज अनुपूरक बजट पास होगा.
3-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जयंती पर किया याद, दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड राजभवन देहरादून में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
4-AIIMS ऋषिकेश के 100 मीटर के दायरे में अतिक्रमण, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं
एम्स ऋषिकेश के 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंध के बावजूद वाहनों की पार्किंग की जा रही है. इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. मामला संज्ञान में होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग एक्शन लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं.
5-हरिद्वार: आज गंगा में विसर्जित होंगी सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. आज उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी.
6-रामनगर में सड़क चौड़ीकरण के लिए 3 नहरें होंगी कवर, शासन को भेजा गया 49.50 करोड़ बजट का प्रस्ताव
रामनगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों को जाम से निजात दिलान के लिए तीन नहरों को कवर कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में शामिल तीनों योजनाओं का सर्वे कर सिंचाई विभाग ने बजट के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है.
7-लक्सर: कुड़ी नेतवाला में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरू
लक्सर विधानसभा खानपुर (Assembly Khanpur) के गांव कुड़ी नेतवाला में पिछले कई सालों से बाणगंगा और पथरी नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिससे लंबे समय से परेशान ग्रामीणों में खुशी है.
8-जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, टीम करेगी जांच
अब जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं. इसके लिए नैनीताल एसएसपी ने पहल करते हुए 5 सदस्य टीम गठित की है, शिकायत के बाद पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की जांच करेगी. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
9-सीएम धामी के PRO का एसएसपी को लिखा लेटर वायरल, CM ने किया बर्खास्त, जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर सीएम पुष्कर धामी के जनसंपर्क अधिकारी का लेटर वायरल (pushkar dhami pro letter viral) हो रहा है. वायरल पत्र में जनसंपर्क अधिकारी एसएसपी बागेश्वर से तीन वाहनों का चालान निरस्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पूरे मामले में सीएम ने अधिकारी को बर्खास्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
10-रामनगर: मृत बच्चा पैदा होने पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर
रामनगर में महिला को मृत बच्चा पैदा होने पर परिजनों ने संयुक्त चिकित्सालय के गेट बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है. मामले में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.