1-भारत-चीन सीमांत क्षेत्र में धौली गंगा पर बन रही झील, बड़े खतरे का संकेत
इस झील क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लौटे हिमालयी पारिस्थितिकी के जानकार अतुल सती ने बताया कि यह कृतिम झील लगभग 20 से 30 मीटर लंबी व 15 से 20 मीटर चौड़ी है.
2-युवती के साथ दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और नशे की हालत में आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
3-HNB गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों में खुशी, जमकर की आतिशबाजी
चएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB Garhwal University srinagar) में छात्रसंघ चुनाव कराये जाने कि मांग को लेकर छात्र काफी समय से आंदोलनरत थे, अब छात्रों की मांग पूरी हो गई है. जिससे छात्रों में खुशी का माहौल है.
4-कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का दावा, अगले साल बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उधम सिंह नगर के 9 सीटों पर बीजेपी की भारी जीत होगी और अगले साल पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
5-बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चमोली में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिनों से बर्फबारी जारी है. जिससे निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. केदारनाथ में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गया है. वहीं, चमोली के सीमांत गांव नीती, बम्पा, कैलाशपुर से ताजी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. तो वहीं, बदरी धाम सहित हेमकुंड और फूलों की घाटी में भी बर्फबारी हो रही है.
6-नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार
मौसम विभाग (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है. सरोवर नगरी नैनीताल देर शाम को बूदांबादी हुई. मौसम का रुख बदलने के कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं, नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक अब इस गुलाबी ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं.
7-प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी में रूट रहेगा डायवर्ट, ये रहा ट्रैफिक प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दौरे के दौरान देहरादून में रूट डायवर्ट है. साथ ही कई रूट बंद किये गए हैं. ऐसे में असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान जानकर ही बाहर निकलें.
8-त्रिवेंद्र रावत ने की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी चुनाव में मिल सकती है जिम्मेदारी
लखनऊ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात को लेकर चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र को यूपी में रहने वाले गढ़वाली वोटरों को साधने की जिम्मेदारी मिल सकती है.
9-तीर्थ-पुरोहितों की सरकार से मांग, विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे हो वापस
गुरुवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहुकूकधारी महापंचायत ने देहरादून में बैठक आयोजित की. इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे तीर्थ-पुरोहितों के ऊपर लगाए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग उठाई गई.
10-सब्जियों के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए आज के रेट
उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है.