ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

बाजपुर में गन्ना काट रहे थे मजदूर, खेत में मिल गया गुलदार का शावक, पढ़िए फिर क्या हुआ. उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जम गए नदी-नाले. थराली में रहस्यमयी ढंग से बिना कनेक्शन जलती है बिजली, रात में चलता है हॉट मिक्स प्लांट. उत्तराखंड विस चुनावः सभी 70 सीटों पर लड़ेगी BSP, 5 सीटों पर प्रभारी घोषित. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
TOP TEN
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:58 AM IST

1-बाजपुर में गन्ना काट रहे थे मजदूर, खेत में मिल गया गुलदार का शावक, पढ़िए फिर क्या हुआ

बाजपुर के ग्राम ठोटूपुरा में गन्ने के खेत में गुलदार का शावक (Leopard Cub Found in the Field in Bajpur) दिखाई दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को मां से मिलाने के लिए गन्ने के खेत में छोड़ दिया है.

2-Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जम गए नदी-नाले

उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज लगातार बदल रहा है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं ठंड बढ़ने से झरने, नदी-नाले भी जम गए हैं.

3-थराली में रहस्यमयी ढंग से बिना कनेक्शन जलती है बिजली, रात में चलता है हॉट मिक्स प्लांट

थराली में पिंडर घाटी के ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींग गधेरे के समीप मानकों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स प्लांट (hot mix plant being illegally run in tharali) का संचालन किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. थराली उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार के मुताबिक उन्हें हॉट मिक्स प्लांट के रात्रि में संचालित होने की कोई जानकारी नहीं है.

4-बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं, तो सुनिए BARC में चयनित निधि सिरस्वाल का ये इंटरव्यू

निधि का चयन भाभा एटोमिट रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. सुनिए ईटीवी भारत पर निधि सिरस्वाल का (Exclusive interview of Nidhi Sirswal) एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

5-IIT रुड़की के स्टूडेंट को किसने ऑफर किया 2.15 करोड़ का पैकेज? पढ़ें पूरी खबर

रुड़की IIT में फाइनल प्लेसमेंट चल रहे हैं. जिसमें एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज मिला है. तीन अन्य छात्रों को 1.3 करोड़ से 1.8 करोड़ रुपये के घरेलू पैकेज ऑफर हुए हैं.

6-उत्तराखंड विस चुनावः सभी 70 सीटों पर लड़ेगी BSP, 5 सीटों पर प्रभारी घोषित

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही बसपा ने हरिद्वार की 5 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीएसपी उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर काम करने का आह्वान किया है.

7-सब्जियों के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए आज की कीमत

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम.

8-हल्द्वानी की जनता को अब भी खल रही इंदिरा हृदयेश की कमी, जानिए 2022 के लिए कैसा है मूड

विधानसभा 'WAR' में हल्द्वानी विधानसभा सीट की बात करेंगे. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

9-आपने देखा है कभी ऐसा पांडव नृत्य, यहां ग्रामीण पांडवों को खिला रहे पकवान!

रुद्रप्रयाग के दरमोला गांव में चल रहे पांडव नृत्य इन दिनों धूम मची हुई है. नृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे. वहीं लोगों ने भगवान से आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की.

10-Jollygrant Airport: देहरादून से मुंबई के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल

विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) से मुंबई के बीच अपनी दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है. फ्लाइट सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार, शनिवार,ओर रविवार को जौलीग्रांट से मुंबई के बीच उड़ान भरेगी.

1-बाजपुर में गन्ना काट रहे थे मजदूर, खेत में मिल गया गुलदार का शावक, पढ़िए फिर क्या हुआ

बाजपुर के ग्राम ठोटूपुरा में गन्ने के खेत में गुलदार का शावक (Leopard Cub Found in the Field in Bajpur) दिखाई दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को मां से मिलाने के लिए गन्ने के खेत में छोड़ दिया है.

2-Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जम गए नदी-नाले

उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) का मिजाज लगातार बदल रहा है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं ठंड बढ़ने से झरने, नदी-नाले भी जम गए हैं.

3-थराली में रहस्यमयी ढंग से बिना कनेक्शन जलती है बिजली, रात में चलता है हॉट मिक्स प्लांट

थराली में पिंडर घाटी के ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींग गधेरे के समीप मानकों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स प्लांट (hot mix plant being illegally run in tharali) का संचालन किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. थराली उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार के मुताबिक उन्हें हॉट मिक्स प्लांट के रात्रि में संचालित होने की कोई जानकारी नहीं है.

4-बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं, तो सुनिए BARC में चयनित निधि सिरस्वाल का ये इंटरव्यू

निधि का चयन भाभा एटोमिट रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. सुनिए ईटीवी भारत पर निधि सिरस्वाल का (Exclusive interview of Nidhi Sirswal) एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

5-IIT रुड़की के स्टूडेंट को किसने ऑफर किया 2.15 करोड़ का पैकेज? पढ़ें पूरी खबर

रुड़की IIT में फाइनल प्लेसमेंट चल रहे हैं. जिसमें एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज मिला है. तीन अन्य छात्रों को 1.3 करोड़ से 1.8 करोड़ रुपये के घरेलू पैकेज ऑफर हुए हैं.

6-उत्तराखंड विस चुनावः सभी 70 सीटों पर लड़ेगी BSP, 5 सीटों पर प्रभारी घोषित

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही बसपा ने हरिद्वार की 5 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीएसपी उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर काम करने का आह्वान किया है.

7-सब्जियों के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए आज की कीमत

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम.

8-हल्द्वानी की जनता को अब भी खल रही इंदिरा हृदयेश की कमी, जानिए 2022 के लिए कैसा है मूड

विधानसभा 'WAR' में हल्द्वानी विधानसभा सीट की बात करेंगे. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

9-आपने देखा है कभी ऐसा पांडव नृत्य, यहां ग्रामीण पांडवों को खिला रहे पकवान!

रुद्रप्रयाग के दरमोला गांव में चल रहे पांडव नृत्य इन दिनों धूम मची हुई है. नृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे. वहीं लोगों ने भगवान से आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की.

10-Jollygrant Airport: देहरादून से मुंबई के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल

विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) से मुंबई के बीच अपनी दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है. फ्लाइट सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार, शनिवार,ओर रविवार को जौलीग्रांट से मुंबई के बीच उड़ान भरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.