ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - 11 बजे की न्यूज

सैलानियों की जान से खिलवाड़, लापरवाह रिसोर्ट संचालक पर कार्रवाई की मांग. हल्द्वानी की सड़कें क्षतिग्रस्त, दो विभागों के बीच फंसा पेंच. मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देर रात तक चलाया अभियान. 8 साल का सचिन बना यूट्यूब स्टार, 1 लाख फोलोवर्स पर मिला सिल्वर बटन. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 11:00 AM IST

1-रामनगर: सैलानियों की जान से खिलवाड़, लापरवाह रिसोर्ट संचालक पर कार्रवाई की मांग

बीते दिनों हुई भारी बारिश से कॉर्बेट पार्क के समीप बने एक निजी रिसोर्ट में सैलानी फंस गए थे. तत्काल ट्रैक्टर और राफ्ट के जरिये सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रावत ने इस रिसोर्ट संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

2-हल्द्वानी की सड़कें क्षतिग्रस्त, दो विभागों के बीच फंसा पेंच

हल्द्वानी की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क में पड़े गड्ढों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लोग सड़क को ठीक करने के लिए कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन शहर की सड़कें पुनर्निर्माण और ठीक होने के बजाय और बदहाल हो रही हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देर रात तक चलाया अभियान

देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिलावटखोरी को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. इसी के तहत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून योगेंद्र पांडे की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर देर रात के 1 बजे विशेष चेकिंग अभियान चलाया.

4-8 साल का सचिन बना यूट्यूब स्टार, 1 लाख फोलोवर्स पर मिला सिल्वर बटन

पिथौरागढ़ जिले के 8 साल के क्रिकेटर सचिन ने बिना किसी एकेडमिक ट्रेनिंग के क्रिकेट के क्षेत्र में खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है. सचिन अपनी नेट प्रेक्टिस और क्रिकेट ट्रेनिंग के वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं.

5-एलटी काउंसलिंग में 30 फीसदी पदोन्नति को लेकर शिक्षक मुखर, प्रदर्शन कर जताया विरोध

बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक 30 फीसदी एलटी काउंसलिंग में पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक मुखर हैं. गुस्साए शिक्षकों ने पौड़ी के शिक्षा विभाग परिसर में जमा होकर विरोध जताया.

6-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा और बसपा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी जनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

7-कांग्रेस ने की आपदा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सरकार से आपदा प्रभावितों के 1 एकड़ फसल के नुकसान के बदले 20 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

8-चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये गये वित्तीय अनियमितता और कार्यों में उनके पति के हस्तक्षेप के आरोप के बाद सियासत गर्मा गई है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने उनपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

9-सितारगंज पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

सितारगंज पुलिस पर देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार और कांग्रेस नेता ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के मुलाकात की और कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी.

10-BJP छोड़ने के सवाल पर बोले हरक- 'जिंदगी की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे होगी?'

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इशारों से लगता है कि वे कभी भी बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं. मंगलवार को उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मिलने से बाद जो बात कही उससे तो यही लग रहा है. हरक ने इशारे-इशारे में कह दिया है कि जब जीवन की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे हो सकती है.

1-रामनगर: सैलानियों की जान से खिलवाड़, लापरवाह रिसोर्ट संचालक पर कार्रवाई की मांग

बीते दिनों हुई भारी बारिश से कॉर्बेट पार्क के समीप बने एक निजी रिसोर्ट में सैलानी फंस गए थे. तत्काल ट्रैक्टर और राफ्ट के जरिये सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रावत ने इस रिसोर्ट संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

2-हल्द्वानी की सड़कें क्षतिग्रस्त, दो विभागों के बीच फंसा पेंच

हल्द्वानी की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क में पड़े गड्ढों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लोग सड़क को ठीक करने के लिए कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन शहर की सड़कें पुनर्निर्माण और ठीक होने के बजाय और बदहाल हो रही हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देर रात तक चलाया अभियान

देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिलावटखोरी को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. इसी के तहत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून योगेंद्र पांडे की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर देर रात के 1 बजे विशेष चेकिंग अभियान चलाया.

4-8 साल का सचिन बना यूट्यूब स्टार, 1 लाख फोलोवर्स पर मिला सिल्वर बटन

पिथौरागढ़ जिले के 8 साल के क्रिकेटर सचिन ने बिना किसी एकेडमिक ट्रेनिंग के क्रिकेट के क्षेत्र में खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है. सचिन अपनी नेट प्रेक्टिस और क्रिकेट ट्रेनिंग के वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं.

5-एलटी काउंसलिंग में 30 फीसदी पदोन्नति को लेकर शिक्षक मुखर, प्रदर्शन कर जताया विरोध

बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक 30 फीसदी एलटी काउंसलिंग में पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक मुखर हैं. गुस्साए शिक्षकों ने पौड़ी के शिक्षा विभाग परिसर में जमा होकर विरोध जताया.

6-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा और बसपा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी जनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

7-कांग्रेस ने की आपदा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सरकार से आपदा प्रभावितों के 1 एकड़ फसल के नुकसान के बदले 20 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

8-चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये गये वित्तीय अनियमितता और कार्यों में उनके पति के हस्तक्षेप के आरोप के बाद सियासत गर्मा गई है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने उनपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

9-सितारगंज पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

सितारगंज पुलिस पर देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार और कांग्रेस नेता ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के मुलाकात की और कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी.

10-BJP छोड़ने के सवाल पर बोले हरक- 'जिंदगी की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे होगी?'

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इशारों से लगता है कि वे कभी भी बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं. मंगलवार को उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मिलने से बाद जो बात कही उससे तो यही लग रहा है. हरक ने इशारे-इशारे में कह दिया है कि जब जीवन की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.