1-PM मोदी नवरात्र के पहले दिन उत्तराखंड को देंगे कई सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं पीएम मोदी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 1000 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
2-इस बार नदियों से शुरू नहीं हो पाया खनन, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस बार नदियों से खनन शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में जिलाधिकारी ने हर हाल में 15 अक्टूबर तक खनन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
3-सैलानियों को आकर्षित करने में जुटा पर्यटन विभाग, श्रद्धालुओं से अन्य मंदिरों के दर्शन करने की अपील
पर्यटन विभाग उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं से प्रदेश में मौजूद अन्य प्राचीन मंदिरों को भी देखने की अपील कर रहा है.
4-बागेश्वर में पार्किंग की सुविधा न होने से जाम के झाम से लोग परेशान
बागेश्वर में आए दिन जाम लोगों के लिए सिर दर्द बना हुआ है. जाम के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
5-कांग्रेस को नहीं भाया बलूनी के विकास का अंदाज, बोले- AC कमरे में वीडियो बनाना नहीं है राजनीति
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी निरंतर दिल्ली से ही उत्तराखंड को सौगातें देते आए हैं. यह सिलसिला पिछले कई सालों से लगातार चलता आ रहा है. अब इसको लेकर कांग्रेस ने अनिल बलूनी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि केवल दिल्ली में एसी के बंद कमरे में बैठ कर वीडियो बनाना और मीडिया में बयान देना राजनीति नहीं है.
6-उत्तराखंड में 521 परिवारों का किया गया पुनर्वास, आस में अभी भी कई परिवार
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश भर के अन्य 10 आपदा प्रभावित गांवों के 42 परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करेगी, इनकी सूची शासन स्तर पर तैयार की जा चुकी है, पुनर्वास की कार्रवाई गतिमान है.
7-शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) आज से शुरू हो गई है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां भगवती के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है.
8-PM मोदी के दौरे पर हरीश रावत का कटाक्ष, कहा- आपके डबल इंजन ने निराश किया है, इसे वापस लेकर जाइए
पीएम मोदी कल ऋषिकेश एम्स ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. पीएम के दौरे से ठीक पहले कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज की मांग रखी है. वहीं, हरीश रावत ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा है.
9-पावर सीज होने पर भी कुलपति ने कर दिया खेल, BJP नेता को कर दिया सरकारी आवास आवंटित
पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने पावर सीज होने के बावजूद विशेषाधिकार का उपयोग कर दो लोगों को आवास आवंटित कर दिया. इसकी जानकारी विवि के कर्मचारियों को लगी तो कर्मचारी आदेश के खिलाफ धरने पर बैठक गए. इसके बाद कुलपति को आदेश वापस लेना पड़ा.
10-घास काटने गई गर्भवती महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी
बागेश्वर में घास काटने गई गर्भवती महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. महिला की इसी साल अप्रैल महीने में शादी हुई थी.