रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में प्रतिबंधित मांस की सूचना पर गौरक्षकों ने कार रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया. जिसके बाद उनमें जमकर नोकझोंक हो गई और गौरक्षक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत किया और दो युवकों को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़तात करने में जुटी हुई है.
गौरक्षकों पर कार चलाने की कोशिश: दरअसल बीते दिन गौरक्षकों को सूचना मिली कि भगवानपुर कस्बे के मेन बाजार से एक सेंट्रो कार में प्रतिबंधित मांस ले जाया जाया जा रहा है. इस सूचना पर गौरक्षकों ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया. जिस पर कार सवारों ने गौरक्षकों को कुचलने का प्रयास किया. किसी तरह से गौरक्षक बाल-बाल बचे. जिसके बाद घेराबंदी करते हुए गौरक्षकों ने कार को रोक लिया. बताया गया है कि कार में दो युवक मौजूद थे. इस दौरान गौरक्षकों के साथ जमकर नोकझोंक हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: हालांकि थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना से आक्रोशित गौरक्षक सड़क पर धरना देकर बैठ गए. उधर मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. बताया गया है कि कार से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-मुंबई में सैलून चलाने वाले रुड़की के दो भाई सिर्फ 2 साल में बन गए करोड़ों के मालिक! जानें इसके पीछे का खेल