1-मसूरी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान सानिद बेग के रूप हुई है. युवक मसूरी में ठेकेदारी का काम करता था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, 3 सितंबर को सानिद बिजनौर से मसूरी के लिए निकला था, लेकिन मसूरी नहीं पहुंचा.
2-हरिद्वार में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक की मौत
हरिद्वार में एक कार नहर में गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
3-श्रीनगर: ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
जबड़े के ऑपरेशन के बाद मरीज का काफी रक्तस्राव होने लगा और उसकी हालात बिगड़ गई. जिस पर उसे तत्काल वेंटीलेंटर में रखने के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां कुछ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया.
4-गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी राज में भ्रष्टाचार चरम पर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.
5-टिहरी: कोरोना वॉरियर्स को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया सम्मानित
नरेंद्रनगर विधानसभा के अंर्तगत कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
6-किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था
संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार पांच सितंबर की महापंचायत योगी-मोदी सरकार को किसानों, खेत मजदूरों और कृषि आंदोलन के समर्थकों की शक्ति का एहसास कराएगी. मुजफ्फरनगर महापंचायत पिछले नौ महीनों में अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी.
7-रुड़की: सिविल अस्पताल में ART सेंटर का शुभारंभ, HIV मरीजों को मिलेगी राहत
रुड़की सिविल अस्पताल में एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर का शुभारंभ किया गया है. एआरटी सेंटर खुलने के बाद एचआईवी से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में ही बेहतर इलाज मिलेगा. मरीजों को अब दूसरें राज्यों में जाकर इलाज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
8-6 सितंबर को कांग्रेस सेवा दल निकालेगी भाजपा की शव यात्रा
कांग्रेस सेवा दल 6 सितंबर को लक्सर से रोशनाबाद (हरिद्वार) तक भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाली जाएगी.
9-उत्तराखंड: 9 दिसंबर को मनाया जाएगा 'हिमालय दिवस', पर्यावरणविद् करेंगे मंथन
उत्तराखंड सरकार 9 सितंबर को हिमालय दिवस के रूप में मनाती है. राज्य सरकार ने 'हिमालय दिवस' मनाने की शुरुआत 2010 में की थी.
10-उत्तराखंड: कई IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
उत्तराखंड शासन ने कई IAS और PCS अधिकारियों को इधर-उधर किया है. साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है तो कई को कार्यभार से अवमुक्त किया है.