1-ऊर्जा निगम में घोटालों का अंबार, जांच में खुल सकती है कई अधिकारियों की पोल
उत्तराखंड में ऊर्जा निगम अपने घोटालों को लेकर सुर्खियों में रहा है.लेकिन अब प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने इन दबी हुई फाइलों को बाहर निकालने के आदेश दे दिए हैं.
2-डिजिटलीकरण के दौर में जिले में 30 से अधिक गांव संचार सेवा से वंचित
सरकार जहां एक ओर डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत ठीक उलट है. बागेश्वर जनपद के कई गांव अभी भी संचार सेवा से वंचित हैं.
3-कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से पहले बीजेपी को झटका, 51 लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू हो गई है. परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा के 51 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
4-टिहरी: PWD ने सड़क बनाने के नाम पर काटे सैकड़ों पेड़, ग्रामीणों में रोष
लोक निर्माण निगम बौराड़ी की लापरवाही के चलते मगरों गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, लोक निर्माण विभाग की ओर से टिहरी के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पोखल मगरों मोटर मार्ग बनाया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा ऐसी जगहों से सड़क बनाई गई जहां से लोगों के आंगन और पेड़-पौधे नष्ट हो गए.
5-लक्सर: दैनिक यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, एमएसटी से कर पाएंगे सफर
लक्सर में ट्रेन में सफर करने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय के बाद रेलवे विभाग ने ट्रेनों में मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट पर सफर करने की अनुमति दी है. अनुमति मिलने के बाद इसका फायदा रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा.
6-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल निगम और जल सस्थान के अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
7-कोरोनाकाल में गोलू देवता मंदिर में छाया सन्नाटा, व्यापारियों का कारोबार प्रभावित
कोरोनाकाल में सभी का कारोबार प्रभावित हुआ है, लेकिन इससे पर्यटन भी अछूता नहीं है. वहीं, अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध चितई स्थित गोलू देवता मंदिर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की कमी से इन दिनों मंदिर में सन्नाटा पसरा पड़ा है.
8-विकासनगर: खस्ताहाल हईया-अलसी मोटर मार्ग हादसों को दे रहा दावत, लोगों में रोष
विकासनगर का हईया अलसी मोटर मार्ग खस्ताहाल है. जिस कारण लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उनकी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं.
9-ताबड़तोड़ रैलियों से जनाधार जुटाने की मची होड़, मिशन 2022 के लिए दलों ने लगाया जोर
उत्तराखंड विस. चुनाव को देखते हुए सियासी दलों में जोर अजमाइश का खेल शुरू हो गया है. एक दूसरे के गढ़ में सेंधमारी करने के लिए प्रदेश के राजनीतिक दल रैलियां और यात्राएं कर रहे हैं. आज भाजपा ने श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली निकाली तो वहीं, कांग्रेस ने भी सीएम धामी के गढ़ खटीमा में परिवर्तन रैली की.
10-जेठ ने महिला ने साथ की थी छेड़छाड़, 5 महीने के बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
लक्सर कोर्ट ने 5 महीने पुराने मामले पर लक्सर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए, इसके बाद कोतवाली ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.