1-Ground Report: भू-माफिया का बेशकीमती जमीन पर कब्जा, सीएम के निर्देश पर एसआईटी गठित
राज्य गठन के बाद से देहरादून की अधिकांश जमीन भू-माफिया के कब्जे में चली गई. भू-माफिया फर्जी रजिस्ट्री कर एक ही प्रॉपर्टी को कई लोगों को बेच रहे हैं. वहीं शिकायतों पर अब सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
2-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग
उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश से लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से नेशनल हाईवे भी बंद है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
3-9 दिन बाद बाद भी महिला के अधजले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे महिला के अधजले शव की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर पाई है. वहीं, सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मामले को लेकर जांच जारी है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
4-कोरोनाकाल में नुकसान में प्रदूषण जांच केंद्र, RTO और पुलिस की लापरवाही!
राज्य में कोरोना का असर सभी वर्गों में देखा गया है. देहरादून के प्रदूषण जांच केंद्रों में भी कोरोना का असर साफ देखा जा रहा है. कोरोना काल में आरटीओ और पुलिस महकमे की ओर से भी प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट को लेकर कोई विशेष अभियान नहीं चलाया गया है. जिससे प्रदूषण जांच केंद्र आर्थिक नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं.
5-अवैध खनन भंडारण के खिलाफ SDM की छापेमारी, स्टोन क्रशर सील
लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्राम निहंदपुर सुठारी स्थित निमरा स्टोन क्रशर की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने स्टोन क्रशर को सील कर दिया है.
6-रुद्रपुर: थाने में घुसकर बीडीसी सदस्य ने एसओ पर ताना तमंचा, जानिए पूरा मामला
रुद्रपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने थाने के ही अंदर थाना प्रभारी पर तमंचा तान दिया. जिसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
7-मसूरी: सड़क का गिरा पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त
मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी के मुख्य सड़क का पुश्ता गिर गया. जिसके बाद पुश्ते के कारण आया मलबे और पत्थर से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
8-FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद
ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर 27 अगस्त को रानीपोखरी पुल टूटकर ध्वस्त हो गया था. इसके चलते इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
9-स्टेट कराटे चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
प्रदेश के खिलाड़ी विश्व पटल पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. वहीं, स्टेट कराटे चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की.
10-CM धामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचे AAP कार्यकर्ता, जानें वजह
देर शाम आप कार्यकर्ता सीएम के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने नेहरू कॉलोनी थाने पहुंचे.