ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - सुबह 11 बजे की खबरें

बच्चों के बिगड़ने में अभिभावक जिम्मेदार, सर्वे में सामने आई हकीकत. दुगड्डा-जुवा मोटर मार्ग 10 दिनों से बाधित, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध. हरिद्वार दिव्य प्रेम सेवा मिशन में हो रही सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा. उत्तराखंड में बेस्ट पुलिसिंग की तरफ बढ़ते कदम, छह महीने में ये हैं आंकड़े. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:01 AM IST

1-UTTARAKHAND: बच्चों के बिगड़ने में अभिभावक जिम्मेदार, सर्वे में सामने आई हकीकत

आज के इस दौर में बच्चों को लेकर कई घटनाएं सामने आती रहती है, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर चिंता हो रही है. कई बच्चे बिगड़ जाते हैं, जिनकी वजह अभिभावकों को नहीं पता चल पाती है. कोई नशे का आदी हो गया है तो किसी के कदम अपराध की ओर बढ़ गए हैं. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

2-दुगड्डा-जुवा मोटर मार्ग 10 दिनों से बाधित, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

कोटद्वार दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत दुगड्डा-जुवा मार्ग बीते 10 दिनों से चट्टानों से बोल्डर गिरने के कारण बंद पड़ा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-हरिद्वार दिव्य प्रेम सेवा मिशन में हो रही सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा

दिव्य प्रेम सेवा मिशन में भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा वैदिक विधि विधान के साथ की गई.

4-उत्तराखंड में बेस्ट पुलिसिंग की तरफ बढ़ते कदम, छह महीने में ये हैं आंकड़े

आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि पिछले 6 माह में डकैती, लूट, गृह भेदन व हत्या जैसे 384 मामलों में से 319 प्रकरण का अनावरण पुलिस ने बेस्ट पुलिसिंग परफॉर्मेंस के तौर पर किया है.

5-असली समझकर नकली चेन पर मारा छपट्टा, 'तीसरी आंख' में कैद हुई वारदात

अंबिकापुरम सिंघल फार्म में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6-कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चालक के लिए 45 महिलाओं ने दिया साक्षात्कार

कॉर्बेट नेशनल पार्क में 50 महिला जिप्सी चालकों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 45 महिलाओं ने साक्षात्कार दिया है.

7-कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर स्यासूं गाव में मार्ग के ऊपरी हिस्से की तरफ बना एक मकान पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया है.

8-उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

पुष्कर सिंह धामी सरकार में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है.

9-नेता प्रतिपक्ष को IFUNA ने किया सम्मानित, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

IFUNA संस्था द्वारा दिए गए सम्मान पत्र में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को उत्कृष्ट कार्यों और जन सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया है.

10-ISBT में बन रहे फ्लैट्स का एमडीडीए सचिव ने किया निरीक्षण

एमडीडीए सचिव प्रकाश चंद दुमका की ओर से निर्माण एजेंसी को 15 अगस्त तक ब्लॉक A, B, E और K का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

1-UTTARAKHAND: बच्चों के बिगड़ने में अभिभावक जिम्मेदार, सर्वे में सामने आई हकीकत

आज के इस दौर में बच्चों को लेकर कई घटनाएं सामने आती रहती है, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर चिंता हो रही है. कई बच्चे बिगड़ जाते हैं, जिनकी वजह अभिभावकों को नहीं पता चल पाती है. कोई नशे का आदी हो गया है तो किसी के कदम अपराध की ओर बढ़ गए हैं. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

2-दुगड्डा-जुवा मोटर मार्ग 10 दिनों से बाधित, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

कोटद्वार दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत दुगड्डा-जुवा मार्ग बीते 10 दिनों से चट्टानों से बोल्डर गिरने के कारण बंद पड़ा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3-हरिद्वार दिव्य प्रेम सेवा मिशन में हो रही सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा

दिव्य प्रेम सेवा मिशन में भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा वैदिक विधि विधान के साथ की गई.

4-उत्तराखंड में बेस्ट पुलिसिंग की तरफ बढ़ते कदम, छह महीने में ये हैं आंकड़े

आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि पिछले 6 माह में डकैती, लूट, गृह भेदन व हत्या जैसे 384 मामलों में से 319 प्रकरण का अनावरण पुलिस ने बेस्ट पुलिसिंग परफॉर्मेंस के तौर पर किया है.

5-असली समझकर नकली चेन पर मारा छपट्टा, 'तीसरी आंख' में कैद हुई वारदात

अंबिकापुरम सिंघल फार्म में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6-कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चालक के लिए 45 महिलाओं ने दिया साक्षात्कार

कॉर्बेट नेशनल पार्क में 50 महिला जिप्सी चालकों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 45 महिलाओं ने साक्षात्कार दिया है.

7-कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर स्यासूं गाव में मार्ग के ऊपरी हिस्से की तरफ बना एक मकान पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया है.

8-उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

पुष्कर सिंह धामी सरकार में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है.

9-नेता प्रतिपक्ष को IFUNA ने किया सम्मानित, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

IFUNA संस्था द्वारा दिए गए सम्मान पत्र में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को उत्कृष्ट कार्यों और जन सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया है.

10-ISBT में बन रहे फ्लैट्स का एमडीडीए सचिव ने किया निरीक्षण

एमडीडीए सचिव प्रकाश चंद दुमका की ओर से निर्माण एजेंसी को 15 अगस्त तक ब्लॉक A, B, E और K का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.