ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 1:01 PM IST

त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार. कैबिनेट मंत्री पांडे ने संतों का आशीर्वाद लिया. घरों में गूंजें फूलदेई छम्मा देई, मुख्यमंत्री के घर भी पहुंचे बच्चे. परी अखाड़ा प्रमुख साध्वी त्रिकाल ने नरेंद्र गिरि से बताया जान का खतरा. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

1.त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार

उत्तराखंड में तीरथ सरकार पुराने निर्णयों पर एक के बाद एक बदलाव करने पर विचार कर रही है. त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल के कार्यक्रम को स्थगित करने के बाद अब गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड पर दोबारा विचार किया जा रहा है.

2. हरदा का तंज, पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के निकम्मेपन और भ्रष्टाचार के लिये केवल दो लोग दोषी पाये गये

हरीश रावत ने मदन कौशिक को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भी तंज कसा है. साथ ही लिखा है कि कोई नयापन मंत्रिमंडल में दिखाई नहीं दे रहा है. भविष्य की नेतृत्व की क्षमता रखने वाले लोग मंत्रिमंडल से गायब हैं.

3.कैबिनेट मंत्री पांडे ने संतों का आशीर्वाद लिया, कहा- पहले वाले विभाग मिलते है तो बेहतर होगा

शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आर्शिवाद लिया. वे दक्षिण कालीपीठ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे बखूबी निभाएंगे. अगर उन्हें पहले वाले विभाग मिलते है तो बेहतर होगा. यदि पुराने विभाग नहीं मिलते है तो किसी दूसरे से अनुभव का लाभ लेंगे. साथ ही उनके पुराने विभाग जिसे भी मिलेगा उन्हें अपने अनुभव का लाभ देंगे.

4. Phooldei 2021: घरों में गूंजें फूलदेई छम्मा देई, मुख्यमंत्री के घर भी पहुंचे बच्चे

बसंत ऋतु के स्वागत में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहार फूलदेई का रंग चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी रविवार सुबह को भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले लोक पर्व फूलदेई मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूलदेई त्यौहार की शुभकमाएं देते हुए कहा कि बसंत ऋतु का यह पावन पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए. ऐसी ईश्वर से मंगल कामना करता हूं.

5. आठ साल बाद मई में बनकर तैयार हो जाएगा पौड़ी का कलेक्ट्रेट भवन

नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण करीब 8 साल बाद पूरा होने जा रहा है. निर्माण खंड पौड़ी की ओर से बताया गया है कि साल 2021 मई तक नया कलेक्ट्रेट भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके लिए विभाग की ओर से तेजी से कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पूर्व में निर्माण खंड को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण में गुणवत्ता रखने के साथ-साथ कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जल्द ही कलेक्ट्रेट कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट किया जा सके.

6. परी अखाड़ा प्रमुख साध्वी त्रिकाल ने नरेंद्र गिरि से बताया जान का खतरा

परी अखाड़े की प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता ने कुंभ की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए मेला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

7. अल्मोड़ा: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा महिला अस्पताल

महिला जिला अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी चल रही हैं. आलम यह है कि ओपीडी में मात्र दो महिला डॉक्टर है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कमी है. जिस कारण दूर दराज से अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती व अन्य महिला मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

8. देहरादून में पहली बार होगा श्री खाटू श्याम प्रभु निशान यात्रा का आयोजन

राजधानी में श्री खाटू श्याम प्रभु की निशान यात्रा का आयोजन पहली बार होने जा रहा है. ये यात्रा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. यात्रा में श्याम बाबा को लगभग 251 निशान अर्पित किए जाएंगे. ये यात्रा आत्माराम धर्मशाला किशन नगर चौक से शुरू होगी और श्री बाला सुंदरी खाटू राम मांडूवाला मंदिर में पहुंचकर संपन्न होगी.

9. राणा प्रताप इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन, एनीमिया के लक्षण और बचाव की दी गई जानकारी

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एनीमीया रोग के लक्षण और इसके बचाव के बारे में बताया गया.

10. हल्द्वानी में खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा की दी गई ट्रेनिंग

हल्द्वानी में खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा विषय पर आधारित प्रशिक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

1.त्रिवेंद्र सरकार के निर्णयों को बदलने पर तीरथ सरकार कर रही विचार

उत्तराखंड में तीरथ सरकार पुराने निर्णयों पर एक के बाद एक बदलाव करने पर विचार कर रही है. त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल के कार्यक्रम को स्थगित करने के बाद अब गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड पर दोबारा विचार किया जा रहा है.

2. हरदा का तंज, पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के निकम्मेपन और भ्रष्टाचार के लिये केवल दो लोग दोषी पाये गये

हरीश रावत ने मदन कौशिक को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भी तंज कसा है. साथ ही लिखा है कि कोई नयापन मंत्रिमंडल में दिखाई नहीं दे रहा है. भविष्य की नेतृत्व की क्षमता रखने वाले लोग मंत्रिमंडल से गायब हैं.

3.कैबिनेट मंत्री पांडे ने संतों का आशीर्वाद लिया, कहा- पहले वाले विभाग मिलते है तो बेहतर होगा

शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आर्शिवाद लिया. वे दक्षिण कालीपीठ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे बखूबी निभाएंगे. अगर उन्हें पहले वाले विभाग मिलते है तो बेहतर होगा. यदि पुराने विभाग नहीं मिलते है तो किसी दूसरे से अनुभव का लाभ लेंगे. साथ ही उनके पुराने विभाग जिसे भी मिलेगा उन्हें अपने अनुभव का लाभ देंगे.

4. Phooldei 2021: घरों में गूंजें फूलदेई छम्मा देई, मुख्यमंत्री के घर भी पहुंचे बच्चे

बसंत ऋतु के स्वागत में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहार फूलदेई का रंग चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी रविवार सुबह को भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले लोक पर्व फूलदेई मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूलदेई त्यौहार की शुभकमाएं देते हुए कहा कि बसंत ऋतु का यह पावन पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए. ऐसी ईश्वर से मंगल कामना करता हूं.

5. आठ साल बाद मई में बनकर तैयार हो जाएगा पौड़ी का कलेक्ट्रेट भवन

नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण करीब 8 साल बाद पूरा होने जा रहा है. निर्माण खंड पौड़ी की ओर से बताया गया है कि साल 2021 मई तक नया कलेक्ट्रेट भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके लिए विभाग की ओर से तेजी से कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पूर्व में निर्माण खंड को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण में गुणवत्ता रखने के साथ-साथ कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जल्द ही कलेक्ट्रेट कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट किया जा सके.

6. परी अखाड़ा प्रमुख साध्वी त्रिकाल ने नरेंद्र गिरि से बताया जान का खतरा

परी अखाड़े की प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता ने कुंभ की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए मेला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

7. अल्मोड़ा: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा महिला अस्पताल

महिला जिला अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी चल रही हैं. आलम यह है कि ओपीडी में मात्र दो महिला डॉक्टर है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कमी है. जिस कारण दूर दराज से अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती व अन्य महिला मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

8. देहरादून में पहली बार होगा श्री खाटू श्याम प्रभु निशान यात्रा का आयोजन

राजधानी में श्री खाटू श्याम प्रभु की निशान यात्रा का आयोजन पहली बार होने जा रहा है. ये यात्रा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. यात्रा में श्याम बाबा को लगभग 251 निशान अर्पित किए जाएंगे. ये यात्रा आत्माराम धर्मशाला किशन नगर चौक से शुरू होगी और श्री बाला सुंदरी खाटू राम मांडूवाला मंदिर में पहुंचकर संपन्न होगी.

9. राणा प्रताप इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन, एनीमिया के लक्षण और बचाव की दी गई जानकारी

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एनीमीया रोग के लक्षण और इसके बचाव के बारे में बताया गया.

10. हल्द्वानी में खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा की दी गई ट्रेनिंग

हल्द्वानी में खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा विषय पर आधारित प्रशिक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.