ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9 PM - आज की बड़ी खबर

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 567 नए केस मिले हैं. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84 हजार के पार हो गया है. वहीं, आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जेईई मेंस की परीक्षाएं 23 से 26 फरवरी तक होंगी. तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

uttarakhand top news
uttarakhand top news
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड में बुधवार को मिले 567 नए केस, एक दिन में 3 लोगों की मौत

प्रदेश में अभी 6140 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84,069 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की मौत हुई है.

2- चार चरणों में JEE मेंस, 23 से 26 फरवरी के बीच पहला चरण

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा है कि जेईई मेंस की परीक्षाएं 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएंगी.

3- पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मुकेश, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

अरूणाचल प्रदेश में तीन दिन पहले शहीद हुए काशीपुर के जवान का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और यशपाल आर्य ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

4- जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान नैनीताल HC के मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्त

तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जुलाई में चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन के रिटायर होने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति रवि मलिमठ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.

5- नए साल पर उत्तराखंड को मिलेगी पहली 440 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल

प्रदेश के टिहरी जिले में स्थित चंबा शहर के नीचे प्रदेश की पहली अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माणकार्य जनवरी के अंत में पूरा हो जाएगा. आस्ट्रेलियाई तकनीक से 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. सुरंग के भीतर का कार्य पूरा होते ही नए साल 2021 में सुरंग को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

6- 18 दिसंबर से मनीष सिसोदिया का गढ़वाल दौरा, संगठन को देंगे मजबूती

प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसे लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां भी तेज हो गई. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए 18 दिसंबर से गढ़वाल का दौरा करेंगे.

7- कृषि कानूनों पर त्रिवेंद्र सरकार लगा रही पूरा जोर, मंत्रियों-विधायकों को मैदान में उतारा

कृषि कानून को लेकर देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है. उत्तराखंड में भी भारतीय किसान यूनियन ने कृषि मंत्री से मिलकर 22 बिंदुओं पर बात की. उधर, हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल किसानों को बहला फुसलाकर अपना राजनीतिक हित साधने में लगे हैं.

8- कोरोना टेस्ट के बाद ही सत्र में शिरकत कर पाएंगे विधायक, ऐसे मिलेंगी सीटें

प्रदेश में 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली हैं. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी विधायक कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही सत्र में शामिल हो सकेंगे

9- कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर CM की दो टूक, किसानों को बरगला रहे कुछ लोग

कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में गलत तत्व शामिल हो गए हैं, जो उन्हें बरगला कर कृषि कानून को लेकर गलत तथ्यों को पेश कर रहे हैं.

10- गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला, 3,500 करोड़ रुपये के चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी सरकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष गन्ना के बंपर उत्पादन के मद्देनजर चीनी का निर्यात करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 60 लाख टन गन्ना निर्यात के बाद सीधे किसानों के खातों में बड़ी रकम जमा कराई जाएगी. केंद्र सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है.

1- उत्तराखंड में बुधवार को मिले 567 नए केस, एक दिन में 3 लोगों की मौत

प्रदेश में अभी 6140 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84,069 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की मौत हुई है.

2- चार चरणों में JEE मेंस, 23 से 26 फरवरी के बीच पहला चरण

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा है कि जेईई मेंस की परीक्षाएं 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएंगी.

3- पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मुकेश, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

अरूणाचल प्रदेश में तीन दिन पहले शहीद हुए काशीपुर के जवान का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और यशपाल आर्य ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

4- जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान नैनीताल HC के मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्त

तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जुलाई में चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन के रिटायर होने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति रवि मलिमठ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.

5- नए साल पर उत्तराखंड को मिलेगी पहली 440 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल

प्रदेश के टिहरी जिले में स्थित चंबा शहर के नीचे प्रदेश की पहली अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माणकार्य जनवरी के अंत में पूरा हो जाएगा. आस्ट्रेलियाई तकनीक से 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. सुरंग के भीतर का कार्य पूरा होते ही नए साल 2021 में सुरंग को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

6- 18 दिसंबर से मनीष सिसोदिया का गढ़वाल दौरा, संगठन को देंगे मजबूती

प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसे लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां भी तेज हो गई. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए 18 दिसंबर से गढ़वाल का दौरा करेंगे.

7- कृषि कानूनों पर त्रिवेंद्र सरकार लगा रही पूरा जोर, मंत्रियों-विधायकों को मैदान में उतारा

कृषि कानून को लेकर देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है. उत्तराखंड में भी भारतीय किसान यूनियन ने कृषि मंत्री से मिलकर 22 बिंदुओं पर बात की. उधर, हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल किसानों को बहला फुसलाकर अपना राजनीतिक हित साधने में लगे हैं.

8- कोरोना टेस्ट के बाद ही सत्र में शिरकत कर पाएंगे विधायक, ऐसे मिलेंगी सीटें

प्रदेश में 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली हैं. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी विधायक कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही सत्र में शामिल हो सकेंगे

9- कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर CM की दो टूक, किसानों को बरगला रहे कुछ लोग

कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में गलत तत्व शामिल हो गए हैं, जो उन्हें बरगला कर कृषि कानून को लेकर गलत तथ्यों को पेश कर रहे हैं.

10- गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला, 3,500 करोड़ रुपये के चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी सरकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष गन्ना के बंपर उत्पादन के मद्देनजर चीनी का निर्यात करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 60 लाख टन गन्ना निर्यात के बाद सीधे किसानों के खातों में बड़ी रकम जमा कराई जाएगी. केंद्र सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.