1-सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता
बागेश्वर के सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. वहीं कफनी ग्लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं. जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है.
2-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़, 7 अखाड़ों ने चुने अध्यक्ष और महामंत्री
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गए हैं. बीते देर रात 7 अखाड़ों ने बैठक करके अपने अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है. नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को दी गई है, जबकि बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है, जिसमें राजेंद्र दास महाराज को अखाड़ा परिषद का नया महामंत्री बनाया गया है.
3-रामनगर: कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद, भारी बारिश बनी वजह
रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट फॉल में पेड़ गिरने और मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने की वजह से यह फैसला लिया गया है.
4-उत्तराखंड आपदा: राइस मिलों में पानी भरने से धान खराब, करोड़ों के नुकसान का अनुमान
उत्तराखंड में पिछले लगातार जल प्रहार से अब तक 5 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है और कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है. मैदानी इलाकों में सबसे अधिक नुकसान उधम सिंह नगर जनपद में देखने को मिला है. मौसम खुलने के दो दिन बाद भी राइस मिलों में कमर तक पानी भरा हुआ है, जिससे मिलों में रखा करोड़ों रुपये का सरकारी और निजी धान खराब हो चुका है.
5-भारी बारिश के चलते और महंगी हुई सब्जियां, काश्तकारों की टूटी कमर
पहाड़ पर इन दिनों शिमला मिर्च, बीन, हरी मिर्च, गोभी, पहाड़ी मूली, मटर सहित फसलों का सीजन है, लेकिन बारिश और आपदा ने इन सब्जियों को बर्बाद कर दिया है. जिस कारण काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है.
6-विकासनगर में खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, एक घायल
उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बानपुर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का रेस्क्यू कार्य जारी है.
7-रामनगर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, टैंकरों से हो रही आपूर्ति
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बारिश से नेशनल हाईवे, संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. रामनगर में जल संस्थान प्लांट में कोसी नदी का पानी घुसने से प्लांट बंद पड़ गया है. ऐसे में रामनगर की जनता पेयजल के लिए तरस रही है.
8-भारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों की मौत, चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर मिले शव
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे. पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले.
9-बीजेपी 70 विधानसभा में समर्पित कार्यकर्ताओं को देगी बाइक, मिशन-2022 को मिलेगी रफ्तार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं अब बीजेपी हाईटेक तरीके से मैदान में उतर रही है. बीजेपी अपने 70 विधानसभाओं में बूथ स्थर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल मुहैया करा रही है.
10-न सड़कें बचीं, न रेल लाइन... आपदा की 'बाढ़' में बह गए 5 हजार करोड़ रुपए
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार जल प्रहार जारी है. जिसके कारण अब तक प्रदेश में 55 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग अभी भी लापता बताया जा रहे हैं. उत्तराखंड में इस भीषण त्रासदी के निशान अगले महीनों तक देखे जाएंगे. इन तीन दिनों में प्रदेश को अब तक 5 हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है.