देहरादून: आगामी 26 जनवरी को इस साल देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, जिसे लेकर दिल्ली के राजपथ पर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस साल दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली भव्य परेड में एक बार फिर आप देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी का दीदार कर सकेंगे. इस बार झांकी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ केदारनाथ धाम और राज्य पशु कस्तूरी मृग और पक्षी मोनाल की प्रतिकृति से सजाया गया है.
राजपथ पर ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी
उत्तराखंड की झांकी के आगे के हिस्से में आप राज्य पशु कस्तूरी मृग की बड़ी की प्रतिकृति को देख सकेंगे, जिसके पास ही राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्म कमल की प्रतिकृति बनाई गई है. झांकी के अगले हिस्से में आप केदारनाथ धाम की प्रतिकृति के साथ ही उतराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में महिला और पुरुषों की प्रतिकृति को केदारनाथ धाम के दर्शन करते देख सकेंगे.
पढ़ें- तो क्या 2016 की तरह इस बार भी उत्तराखंड में आएगा राजनीतिक भूचाल ?
गौर हो, साल 2000 में राज्य गठन के बाद से जब कभी भी उत्तराखंड राज्य ने गणतंत्र दिवस पर अपनी झांकी प्रदर्शित की है, हर बार ही उत्तराखंड ने बढ़ी ही खूबसूरती के साथ प्रदेश की लोक संस्कृति और पर्यटक स्थलों को झांकी के माध्यम से दर्शाया है. अब तक उत्तराखंड की झांकियों में लोग प्रदेश के लोक पर्व फूलदेई, जिम कॉर्बेट पार्क, नंदा राजजात यात्रा, साहसिक पर्यटन, कुंभ मेला, केदारनाथ की प्रतिकृति का दीदार कर चुके हैं.
ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक केएस चौहान ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की झांकी को 'केदारखंड' नाम दिया गया है. हाल में ही रक्षा मंत्रालय के समक्ष झांकी का सफल प्रस्तुतिकरण भी किया गया है. ऐसे में इस बार जब उत्तराखंड की झांकी दिल्ली के राजपथ पर उतरेगी तो नजारा बेहद ही अद्भुत और दिल को छू जाने वाला होगा.