ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, DAV कॉलेज में एबीवीपी के दयाल बिष्ट जीते - Uttarakhand Student Union Election 2022 Result

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2022 संपन्न हो गया है. डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP के उम्मीदवार दयाल बिष्ट ने एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगढ़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को मात दी है.

Etv Bharat
उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 11:00 PM IST

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

देहरादून: उत्तराखंड के सभी 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव-2022 संपन्न हो गया है. कोरोना काल के बाद छात्रसंघ चुनाव हुए हैं. आज हुए छात्रसंघ चुनावों में रुद्रप्रयाग जिले के महाविद्यालयों में मिला जुला-रिजल्ट देखने को मिला. डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP के उम्मीदवार दयाल बिष्ट ने एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सोनाली, सचिव पद पर मनमोहन शर्मा और सह सचिव पद पर मयंक सैनी विजयी हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगढ़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को मात दी है.

वहीं, चमोली के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई ने जीत हासिल की. पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सती ने जीत दर्ज की. चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. कुमाऊं मंडर में बागेश्वर महाविद्यालय में एबीवीपी जीती. हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने परचम लहराया.

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

मसूरी एमपीजी कॉलेज में एबीवीपी का दबदबा: मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भारी मतों से जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी प्रीतमलाल ने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई नवीन शाह को 59 वोटों से हराकर जीत हासिल की. महासचिव पद पर मसूरी छात्र संगठन के रचित रावत ने अपने प्रतिद्वंदी जौनपुर ग्रुप के अमन कैन्तूरा को 144 वोटों से हराया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जश्न का माहौल है. मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई. इसके बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक लोक गीतों पर नृत्य किया.

रुद्रप्रयाग में मिला जुला रहा रिजल्ट: रुद्रप्रयाग के तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपंन कराए गए. दोपहर बाद चुनाव का नतीजा घोषित किया गया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 14 साल बाद एबीवीपी ने परचम लहराया. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गौरव भट्ट विजयी रहे. मतगणना के प्राप्त आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर रूपेश आर्य (एनएसयूआई/जय हो) को 563 और गौरव भट्ट एबीवीपी को 814 मत प्राप्त हुए.

महासचिव पद पर विपिन प्रसाद (एनएसयूआई/जय हो) को 462 मत और विजयी प्रत्याशी अनिकेत सिंह (एबीवीपी) को 832 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दिव्या रावत (एनएसयूआई/जय हो) को 566 मत और विजयी प्रत्याशी सोनम (एबीवीपी) को 771 मत प्राप्त हुए. विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक बुटोला (एनएसयूआई/जय हो) को 525 मत और विजयी संतोष त्रिवेदी एबीवीपी को 804 मत प्राप्त हुए. मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो के सौरभ सिंह निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 165 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी रूबी को कुल 92 मत मिले और 4 अवैध मत हुए. स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में संपंन हुए छात्र संगठन चुनाव में सभी पदों पर आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा.

पढे़ं- Student Union Elections: कोरोना अलर्ट के बीच उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग

चमोली में एनएसयूआई का दबदबा: चमोली जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा रहा. साथ ही कर्णप्रयाग महाविद्यालय में भी एनएसयूआई के ही प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है. गोपेश्वर में एनएसयूआई ने एबीवीपी को एकतरफा हराते हुए अध्यक्ष, सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद जीत लिए. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंशुल भंडारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर लक्ष्मण सिंह और सचिव पद पर नितिन सिंह ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष एनएसयूआई के नीरज सिंह, सह सचिव पर एबीवीपी के पवन सिंह और कोषाध्यक्ष पर एबीवीपी की अंजली निर्विरोध चुनी गईं.

पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सती, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के दिगंबर सिंह, सचिव पद पर एनएसयूआई के रोशन नेगी विजयी बने. कोषाध्यक्ष पद पर मधुमिता निर्विरोध निर्वाचित हुई. सह सचिव एवं उपाध्यक्ष पर नामांकन रद्द होने से दोनों पद रिक्त रह गए. कर्णप्रयाग में भी अध्य्क्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं.दूसरी तरफ पीजी कॉलेज पोखरी में सभी पदों पर जय हो ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यहां अध्यक्ष पद पर अंकित सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव पर सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष पर दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमन राणा ने जीत दर्ज की.

पढे़ं- नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'

चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी: चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने छात्र संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता छात्रसंघ प्रभारी डॉ जितेंद्र दिवाकर ने बताया अध्यक्ष अरविंद चौहान ,उपाध्यक्ष गौरव राठौर, महासचिव राज वर्मा, सह सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष कुमारी मनीषा राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने बताया महाविद्यालय चकराता में दूसरी बार छात्रों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी चुने गए हैं. छात्र संघ चुनाव प्रभारी जितेंद्र दिवाकर ने बताया सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा एपेक्स बॉडी महासंघ चुनाव में भाग लेने ऋषिकेश परिसर जाएंगे.

पढे़ं- अमेरिका से लौटे डॉ योगी ने प्रकृति की गोद में बनाया अनोखा बंकर, ये है खासियत

डीएसबी परिसर नैनीताल में हारी एबीवीपी: डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शुभम बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया है. शुभम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी प्रत्याशी शुभम कुमार को 388 वोटों से हराया. एबीवीपी प्रत्याशी मोहित पंत को 758 वोट मिले। सचिव पद पर राहुल नेगी के सिर जीत का सेहरा बंधा. राहुल को 1469 तथा उनके प्रतिद्वंद्वी प्रिंस गड़िया को 1256 वोट मिले, जबकि संयुक्त सचिव गौरव जोशी ने जीत दर्ज की. छात्रा उपाध्यक्ष और छात्र उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए. विवि प्रतिनिधि पद पर दीपक दास ने विजय हासिल की. चुनाव अधिकारी डॉ एचसीएस बिष्ट ने बताया 5 हजार 300 मतदाताओं में से 2807 ने मत का प्रयोग किया. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज के निर्देशक एलएम जोशी ने विजयी प्रत्याशियों पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई.

रामनगर में एबीवीपी ने मारी बाजी: रामनगर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुये सीधे मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष मेहरा ने एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर धीरज रावत ने जीत दर्ज की. मतगणना के बाद प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा की. साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों की शपथ ग्रहण कराई. विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजय जुलुस भी निकाला.

छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष मेहरा ने 1610, एनएसयूआई. के योगेश सिंह रावत ने 855 मत प्राप्त किए. सचिव पद पर धीरज रावत ने 1245, प्रशान्त कुमार ने 778, सुमित ने 248, कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जैड़ा ने 397, नरेन्द्र सिंह ने 821, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पीयूष रावत ने 1387, अदिति बोरा ने 814 मत प्राप्त किये. इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा, सांस्कृतिक सचिव धीरेन्द्र पाठक, संयुक्त सचिव अमन सिंह बिष्ट निर्विरोध चुने गये.

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय: सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में छात्र संघ के सभी पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. राजेंद्र कैड़ा ने एनएसयूआई के जितेंद्र सिंह को 110 मतों से परास्त किया. जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पूजा गोस्वामी चुनी गई. अन्य पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ हेमा प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पढे़ं- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

बागेश्वर महाविद्यालय में एबीवीपी जीती: बागेश्वर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना पूरी हो चुकी है. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के आशीष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश वाच्छमी को 408 वोटों से परास्त किया. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर दर्शन जोशी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुणाल सिंह को 200 वोटों से परास्त कर विजय हासिल की. महासचिव के पद पर निर्विरोध कमलेश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध नेहा फर्त्याल, छात्र उपाध्यक्ष पर निर्विरोध दिपांशु भट्ट, सहसचिव पद पर निर्विरोध चाहत थापा, सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्विरोध राहुल जोशी निर्वाचित हुए. चुनाव के परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने नगर में विजय जुलूस निकालकर ज़श्न मनाया.

काशीपुर राधे हरि डिग्री कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर गुरकीरत सिंह, उपाध्यक्ष पर रिशु सिंह निर्विरोध जीत गए हैं. वहीं, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर, फैजुल रहमान सचिव, अभिषेक शर्मा संयुक्त सचिव, जतिन कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कुमारी सोनिया कोषाध्यक्ष चुनी गईं हैं.

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

देहरादून: उत्तराखंड के सभी 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव-2022 संपन्न हो गया है. कोरोना काल के बाद छात्रसंघ चुनाव हुए हैं. आज हुए छात्रसंघ चुनावों में रुद्रप्रयाग जिले के महाविद्यालयों में मिला जुला-रिजल्ट देखने को मिला. डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP के उम्मीदवार दयाल बिष्ट ने एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सोनाली, सचिव पद पर मनमोहन शर्मा और सह सचिव पद पर मयंक सैनी विजयी हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगढ़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को मात दी है.

वहीं, चमोली के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई ने जीत हासिल की. पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सती ने जीत दर्ज की. चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. कुमाऊं मंडर में बागेश्वर महाविद्यालय में एबीवीपी जीती. हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने परचम लहराया.

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

मसूरी एमपीजी कॉलेज में एबीवीपी का दबदबा: मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भारी मतों से जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी प्रीतमलाल ने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई नवीन शाह को 59 वोटों से हराकर जीत हासिल की. महासचिव पद पर मसूरी छात्र संगठन के रचित रावत ने अपने प्रतिद्वंदी जौनपुर ग्रुप के अमन कैन्तूरा को 144 वोटों से हराया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जश्न का माहौल है. मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई. इसके बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक लोक गीतों पर नृत्य किया.

रुद्रप्रयाग में मिला जुला रहा रिजल्ट: रुद्रप्रयाग के तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपंन कराए गए. दोपहर बाद चुनाव का नतीजा घोषित किया गया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 14 साल बाद एबीवीपी ने परचम लहराया. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गौरव भट्ट विजयी रहे. मतगणना के प्राप्त आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर रूपेश आर्य (एनएसयूआई/जय हो) को 563 और गौरव भट्ट एबीवीपी को 814 मत प्राप्त हुए.

महासचिव पद पर विपिन प्रसाद (एनएसयूआई/जय हो) को 462 मत और विजयी प्रत्याशी अनिकेत सिंह (एबीवीपी) को 832 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दिव्या रावत (एनएसयूआई/जय हो) को 566 मत और विजयी प्रत्याशी सोनम (एबीवीपी) को 771 मत प्राप्त हुए. विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक बुटोला (एनएसयूआई/जय हो) को 525 मत और विजयी संतोष त्रिवेदी एबीवीपी को 804 मत प्राप्त हुए. मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो के सौरभ सिंह निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 165 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी रूबी को कुल 92 मत मिले और 4 अवैध मत हुए. स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में संपंन हुए छात्र संगठन चुनाव में सभी पदों पर आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा.

पढे़ं- Student Union Elections: कोरोना अलर्ट के बीच उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग

चमोली में एनएसयूआई का दबदबा: चमोली जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा रहा. साथ ही कर्णप्रयाग महाविद्यालय में भी एनएसयूआई के ही प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है. गोपेश्वर में एनएसयूआई ने एबीवीपी को एकतरफा हराते हुए अध्यक्ष, सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद जीत लिए. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंशुल भंडारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर लक्ष्मण सिंह और सचिव पद पर नितिन सिंह ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष एनएसयूआई के नीरज सिंह, सह सचिव पर एबीवीपी के पवन सिंह और कोषाध्यक्ष पर एबीवीपी की अंजली निर्विरोध चुनी गईं.

पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सती, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के दिगंबर सिंह, सचिव पद पर एनएसयूआई के रोशन नेगी विजयी बने. कोषाध्यक्ष पद पर मधुमिता निर्विरोध निर्वाचित हुई. सह सचिव एवं उपाध्यक्ष पर नामांकन रद्द होने से दोनों पद रिक्त रह गए. कर्णप्रयाग में भी अध्य्क्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं.दूसरी तरफ पीजी कॉलेज पोखरी में सभी पदों पर जय हो ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यहां अध्यक्ष पद पर अंकित सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव पर सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष पर दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमन राणा ने जीत दर्ज की.

पढे़ं- नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'

चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी: चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने छात्र संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता छात्रसंघ प्रभारी डॉ जितेंद्र दिवाकर ने बताया अध्यक्ष अरविंद चौहान ,उपाध्यक्ष गौरव राठौर, महासचिव राज वर्मा, सह सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष कुमारी मनीषा राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने बताया महाविद्यालय चकराता में दूसरी बार छात्रों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी चुने गए हैं. छात्र संघ चुनाव प्रभारी जितेंद्र दिवाकर ने बताया सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा एपेक्स बॉडी महासंघ चुनाव में भाग लेने ऋषिकेश परिसर जाएंगे.

पढे़ं- अमेरिका से लौटे डॉ योगी ने प्रकृति की गोद में बनाया अनोखा बंकर, ये है खासियत

डीएसबी परिसर नैनीताल में हारी एबीवीपी: डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शुभम बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया है. शुभम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी प्रत्याशी शुभम कुमार को 388 वोटों से हराया. एबीवीपी प्रत्याशी मोहित पंत को 758 वोट मिले। सचिव पद पर राहुल नेगी के सिर जीत का सेहरा बंधा. राहुल को 1469 तथा उनके प्रतिद्वंद्वी प्रिंस गड़िया को 1256 वोट मिले, जबकि संयुक्त सचिव गौरव जोशी ने जीत दर्ज की. छात्रा उपाध्यक्ष और छात्र उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए. विवि प्रतिनिधि पद पर दीपक दास ने विजय हासिल की. चुनाव अधिकारी डॉ एचसीएस बिष्ट ने बताया 5 हजार 300 मतदाताओं में से 2807 ने मत का प्रयोग किया. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज के निर्देशक एलएम जोशी ने विजयी प्रत्याशियों पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई.

रामनगर में एबीवीपी ने मारी बाजी: रामनगर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुये सीधे मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष मेहरा ने एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर धीरज रावत ने जीत दर्ज की. मतगणना के बाद प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा की. साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों की शपथ ग्रहण कराई. विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजय जुलुस भी निकाला.

छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष मेहरा ने 1610, एनएसयूआई. के योगेश सिंह रावत ने 855 मत प्राप्त किए. सचिव पद पर धीरज रावत ने 1245, प्रशान्त कुमार ने 778, सुमित ने 248, कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जैड़ा ने 397, नरेन्द्र सिंह ने 821, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पीयूष रावत ने 1387, अदिति बोरा ने 814 मत प्राप्त किये. इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा, सांस्कृतिक सचिव धीरेन्द्र पाठक, संयुक्त सचिव अमन सिंह बिष्ट निर्विरोध चुने गये.

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय: सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में छात्र संघ के सभी पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. राजेंद्र कैड़ा ने एनएसयूआई के जितेंद्र सिंह को 110 मतों से परास्त किया. जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पूजा गोस्वामी चुनी गई. अन्य पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ हेमा प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पढे़ं- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

बागेश्वर महाविद्यालय में एबीवीपी जीती: बागेश्वर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना पूरी हो चुकी है. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के आशीष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश वाच्छमी को 408 वोटों से परास्त किया. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर दर्शन जोशी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुणाल सिंह को 200 वोटों से परास्त कर विजय हासिल की. महासचिव के पद पर निर्विरोध कमलेश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध नेहा फर्त्याल, छात्र उपाध्यक्ष पर निर्विरोध दिपांशु भट्ट, सहसचिव पद पर निर्विरोध चाहत थापा, सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्विरोध राहुल जोशी निर्वाचित हुए. चुनाव के परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने नगर में विजय जुलूस निकालकर ज़श्न मनाया.

काशीपुर राधे हरि डिग्री कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर गुरकीरत सिंह, उपाध्यक्ष पर रिशु सिंह निर्विरोध जीत गए हैं. वहीं, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर, फैजुल रहमान सचिव, अभिषेक शर्मा संयुक्त सचिव, जतिन कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कुमारी सोनिया कोषाध्यक्ष चुनी गईं हैं.

Last Updated : Dec 24, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.