ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में अवैध हथियार सप्लायर गैंग का पर्दाफाश, असलहे के साथ मुख्य आरोपी गिरफ्तार

illegal-arms-supplier
हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 7:43 PM IST

11:01 February 21

एसटीएफ ने हथियारों के जखीरे के साथ एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी के पास 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

देहरादून/रुद्रपुर: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध आर्म्स डीलर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने हथियारों के जखीरे के साथ एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी के पास 7 अवैध तमंचे सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं. आरोपी से बरामद इन तमंचों की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपी को जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. अवैध हथियारों के मामले में सप्लाई करने वाले डीलर से जुड़े नेटवर्क को लेकर STF छानबीन कर रही है. 

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को आज सूचना प्राप्त हुई कि उधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में एक तस्कर अवैध हथियारों की तस्करी के लिए आ रहा है. सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स एवं पुलभट्टा की पुलिस टीम द्वारा हथियार तस्कर विरेंद्र पाल, निवासी ग्राम गौनेरी दान, पोस्ट जहॉनाबाद, थाना जहॉनाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को पकड़ा. आरोपी के पास से 7 तमंचे (4 तमंचे 15 बोर, 3 तमंचे 12 बोर), 2 जिंदा कारतूस 15 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है.

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन तमंचों को जहॉनाबाद से 10000 रुपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता है. यहां बीस हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है. आरोपी के खिलाफ जहॉनाबाद में 10 वर्ष पूर्व मारपीट का अभियोग भी पंजीकृत है. अभियुक्त 10 वर्षों से किच्छा में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है. जो पहले भी कई बार जहॉनाबाद, पीलीभीत और उधम सिंह नगर में हथियारों की सप्लाई कर चुका है.  

पढ़ें: अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन तमंचों को जहॉनाबाद से 10000 रुपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता है. यहां बीस हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है. आरोपी के खिलाफ जहॉनाबाद में 10 वर्ष पूर्व मारपीट का अभियोग भी पंजीकृत है. अभियुक्त 10 वर्षों से किच्छा में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है. जो पहले भी कई बार जहॉनाबाद, पीलीभीत और उधम सिंह नगर में हथियारों की सप्लाई कर चुका है. STF की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी वर्तमान में आरोपी इन तमंचों को उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई करने लाया था. वहीं अब STF इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी हथियारों को किस-किस को सप्लाई करता था. प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बताया गया कि एसटीएफ लगातार हथियार तस्करी के कारोबार पर नजर रखी हुई है और सख्त कार्रवाई कर रही है. 

11:01 February 21

एसटीएफ ने हथियारों के जखीरे के साथ एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी के पास 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

देहरादून/रुद्रपुर: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध आर्म्स डीलर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने हथियारों के जखीरे के साथ एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी के पास 7 अवैध तमंचे सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं. आरोपी से बरामद इन तमंचों की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपी को जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. अवैध हथियारों के मामले में सप्लाई करने वाले डीलर से जुड़े नेटवर्क को लेकर STF छानबीन कर रही है. 

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को आज सूचना प्राप्त हुई कि उधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में एक तस्कर अवैध हथियारों की तस्करी के लिए आ रहा है. सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स एवं पुलभट्टा की पुलिस टीम द्वारा हथियार तस्कर विरेंद्र पाल, निवासी ग्राम गौनेरी दान, पोस्ट जहॉनाबाद, थाना जहॉनाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को पकड़ा. आरोपी के पास से 7 तमंचे (4 तमंचे 15 बोर, 3 तमंचे 12 बोर), 2 जिंदा कारतूस 15 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है.

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन तमंचों को जहॉनाबाद से 10000 रुपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता है. यहां बीस हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है. आरोपी के खिलाफ जहॉनाबाद में 10 वर्ष पूर्व मारपीट का अभियोग भी पंजीकृत है. अभियुक्त 10 वर्षों से किच्छा में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है. जो पहले भी कई बार जहॉनाबाद, पीलीभीत और उधम सिंह नगर में हथियारों की सप्लाई कर चुका है.  

पढ़ें: अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन तमंचों को जहॉनाबाद से 10000 रुपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता है. यहां बीस हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है. आरोपी के खिलाफ जहॉनाबाद में 10 वर्ष पूर्व मारपीट का अभियोग भी पंजीकृत है. अभियुक्त 10 वर्षों से किच्छा में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है. जो पहले भी कई बार जहॉनाबाद, पीलीभीत और उधम सिंह नगर में हथियारों की सप्लाई कर चुका है. STF की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी वर्तमान में आरोपी इन तमंचों को उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई करने लाया था. वहीं अब STF इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी हथियारों को किस-किस को सप्लाई करता था. प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बताया गया कि एसटीएफ लगातार हथियार तस्करी के कारोबार पर नजर रखी हुई है और सख्त कार्रवाई कर रही है. 

Last Updated : Feb 21, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.