ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF ने दिल्ली से दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश, कुंडली खंगाल रही पुलिस

उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से दबोचा है. बदमाश पर 2022 में जसपुर में युवक के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था. पकड़े गए इनामी अपराधी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 2:36 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने एक और शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी करते हुए 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी (15 thousand rupees prize crook arrested) की है. एसटीएफ द्वारा आरोपी की क्राइम हिस्ट्री की जानकारी विभिन्न राज्यों से ली जा रही है. उत्तराखंड के इनामी अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ कई राज्यों में ऑपरेशन चला रही है. अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ अब तक एक महीने में 11 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

एसटीएफ के मुताबिक, इनामी बदमाश सुधीर कुमार ने मार्च 2022 में हरिराज सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस संबंध में थाना जसपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद से आरोपी वांछित चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया (Crook Sudhir Kumar arrested from Delhi) गया था. पकड़े गए इनामी अपराधी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है. इस सूचना पर शनिवार देर रात दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंर्तगत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ की टीम द्वारा छापा मारकर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. इनामी अपराधीगुड़ मंडी रामपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था.

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने एक और शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी करते हुए 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी (15 thousand rupees prize crook arrested) की है. एसटीएफ द्वारा आरोपी की क्राइम हिस्ट्री की जानकारी विभिन्न राज्यों से ली जा रही है. उत्तराखंड के इनामी अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ कई राज्यों में ऑपरेशन चला रही है. अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ अब तक एक महीने में 11 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

एसटीएफ के मुताबिक, इनामी बदमाश सुधीर कुमार ने मार्च 2022 में हरिराज सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस संबंध में थाना जसपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद से आरोपी वांछित चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया (Crook Sudhir Kumar arrested from Delhi) गया था. पकड़े गए इनामी अपराधी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है. इस सूचना पर शनिवार देर रात दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंर्तगत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ की टीम द्वारा छापा मारकर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. इनामी अपराधीगुड़ मंडी रामपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.