देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र से 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश अर्पित सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर उत्तराखंड में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अर्पित सिंह ने इसी साल 30 जनवरी को हरिद्वार जिले के रुड़की में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर कुछ युवकों के साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं अर्पित ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की थी. इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए थे.
एसटीएफ ने बताया कि अर्पित सिंह राजपूत मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर जिले का रहने वाला है. अर्पित पर हरिद्वार समेत उत्तराखंड के कई शहरों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसटीएफ के मुताबिक हरियाणा के काफी छात्र देहरादून में पढ़ाई करते हैं, जो अलग-अलग हॉस्टल में रहते हैं. अर्पित सिंह ने उन्हीं के यहां पनाह ले रखी थी. पिछले कुछ दिनों से अर्पित देहरादून में ही रह रहा था, लेकिन वो लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. पिछले सात दिनों में अर्पित जाखन, कैनाल रोड और बसंत बिहार इलाके में अलग-अलग जगहों पर रूका था.
पढ़ें- शादी के लिए HC की शरण में गए समलैंगिक युवक, कोर्ट ने पुलिस प्रोटेक्शन का दिया आदेश
हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ की टीम अर्पित सिंह के पिता विनोद राजपूत को हरियाणा से रुड़की लेकर आई थी. यहां विनोद राजपूत ने जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अर्पित देहरादून में छिपा हुआ है. इसके बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया.
रुड़की में एक रेस्टोरेंट में की थी मारपीट: एसटीएफ के मुताबिक रुड़की के गंगनगर कोतवाली इलाके के रामपुर बाजार में एक रेस्टोरेंट है. इसी रेस्टोरेंट में अर्पित अपने तीन दोस्तों के साथ 30 जनवरी 2021 को गया था. रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद अर्पित और उसके दोस्तों की वहीं कुछ युवकों के कहासुनी हो गई.
कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस दौरान अर्पित युवकों को डराने के लिए फायरिंग भी की थी. तब दो युवक घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद से ही अर्पित और उसके दोस्त फरार चल रहे थे. हालांकि रुड़की पुलिस अर्पित के तीन दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि अर्पित की पुलिस पिछले 11 महीनों से तलाश कर रही थी.
पढ़ें- रुद्रपुर में SOG और ADTF की संयुक्त टीम ने 86 लाख का गांजा पकड़ा, दो आरोपी चढ़े हत्थे
एसटीएफ के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए अर्पित लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इन 11 महीनों ने अर्पित दिल्ली, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में छिपा रहा. हालांकि बुधवार को एसटीएफ ने अर्पित को देहरदादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.