देहरादून: दुबई में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई लगातार जारी है. देर रात मसूरी के एक नामी होटल से ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 बुकी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये हैं.
उत्तराखंड एसटीएफ ने अभियुक्तों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, भारी मात्रा में नकदी, एलईडी और लाखों के लेनदेन के चार रजिस्टर बरामद किए गए हैं. एसटीएफ के मुताबिक, रविवार रात बेंगलुरु-मुंबई मैच के दौरान सटोरियों द्वारा बेटिंग की जा रही थी. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, हरिद्वार रुड़की के मूल निवासी हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मसरूर अख्तर, दिलशाद, नावेद, शाहनवाज, शाहिदा, सलमान, शाहनवाज और आमिर आजम हैं. अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि पुलिस की नजर से बचने के लिए मसूरी के होटल ठहरे थे और यहीं से ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही थी.
अभियुक्तों ने बताया कि मसूरी के होटल में रुक कर केवल लोगों से फोन पर सट्टा लगाने की रकम तय की जाती थी. हार जीत के बाद पैसे का लेन देन रैकेट के दूसरे सदस्य हरिद्वार के मंगलौर रुड़की मुजफ्फरनगर वसूली करते थे. इसके बाद सटोरियों द्वारा जो भी रुपए जीते जाते थे, वे सब इनको मंगलौर और मुजफ्फरनगर में ही एकत्र होकर सबका हिस्सा कमीशन के रूप में बांट दिया जाता था. एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्तों से पूरे सट्टेबाजी गैंग की जानकारी जुटाकर उनसे जुड़े नेटवर्क के अन्य लोगों लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
पढ़ें- बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूटपाट, नकदी और जेवरात लेकर फरार
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाज गैंग के खिलाफ यह चौथी बड़ी कार्रवाई है, अभी तक की जांच में जो सबूत सामने आये हैं, उसके अनुसार एसटीएफ ने सटोरियों के सफाई के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. पर्दाफाश हुए चारों गिरफ्तार गैंग से उत्तराखंड देहरादून से लेकर भारी राज्यों तक के ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वालों के नाम की लिस्ट तैयार कर ली गई है. जल्द ही एसटीएफ आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले रैकेट का एक-एक करके पर्दाफाश करेगी.