ETV Bharat / state

25 हजार के इनामी ठग को STF ने किया अरेस्ट, लाखों का चूना लगाकर 5 साल से था फरार - पूर्व ग्राम प्रधान अमर सिंह 3

लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने 25 हजार के इनामी ठग को आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोच ही लिया. आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ 2018 में रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. तभी से वो फरार चल रहा था. आरोपी पूर्व में अपने गांव का ग्राम प्रधान भी रह चुका है.

Uttarakhand STF
Uttarakhand STF
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी ठग को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया और उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे चंडीगढ़ से धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपी का नाम अमर सिंह है, जो मूल रूप से हरिद्वार जिले के कुंजा बहादुरपुर गांव का रहने वाला है. अमर सिंह गांव का प्रधान भी रहा चुका है. अमर सिंह पर आरोप है कि वो सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगी कर चुका है. उत्तराखंड एसटीएफ ने अमर सिंह को चंडीगढ़ के होटल गोल्डन जन्नत में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अश्लील वीडियो बनाकर युवती का रेप किया, आरोपी मां-बेटे सहित फूफा पर भी मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पुलिस के बचने के लिए अमर सिंह लगातार अपना नाम और पहचान बदलकर अलग-अलग शहरों में रहा था. इसीलिए वो पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहा था. अमर सिंह पुलिस को चकमा देने के लिए लंबे समय से चंडीगढ़ में नाम बदलकर रह रहा था. इसके साथ ही वो राजस्थान में ओशो आश्रम में ध्यान लगाने के लिए जाया करता था, ताकि उस पर किसी को शक न हो.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अमर सिंह कुंजा बहादुरपुर गांव का प्रधान भी रह चुका है. अपने प्रधानी के कार्यकाल में अमर सिंह ने कई लोगों को झांसे में लिया और उन्हें सरकारी नौकरी का सपना दिया. सरकारी नौकरी लगवाने के बदले अमर सिंह ने उन लोगों से मोटी रकम ली. हालांकि बाद में न तो लोगों की नौकरी लगी और न ही वो उनका पैसा वापस किया.
पढ़ें- शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला, चार आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ के मुताबिक अमर सिंह की इस करतूत से उसका अपने पूरे परिवार से संपर्क भी खत्म हो गया. अमर सिंह के खिलाफ साल 2018 में कोतवाली रूड़की में धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी वे फरार चल रहा था. बता दें कि बीते 15 दिनों में एसटीएफ 7 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी ठग को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया और उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे चंडीगढ़ से धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपी का नाम अमर सिंह है, जो मूल रूप से हरिद्वार जिले के कुंजा बहादुरपुर गांव का रहने वाला है. अमर सिंह गांव का प्रधान भी रहा चुका है. अमर सिंह पर आरोप है कि वो सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगी कर चुका है. उत्तराखंड एसटीएफ ने अमर सिंह को चंडीगढ़ के होटल गोल्डन जन्नत में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अश्लील वीडियो बनाकर युवती का रेप किया, आरोपी मां-बेटे सहित फूफा पर भी मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पुलिस के बचने के लिए अमर सिंह लगातार अपना नाम और पहचान बदलकर अलग-अलग शहरों में रहा था. इसीलिए वो पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहा था. अमर सिंह पुलिस को चकमा देने के लिए लंबे समय से चंडीगढ़ में नाम बदलकर रह रहा था. इसके साथ ही वो राजस्थान में ओशो आश्रम में ध्यान लगाने के लिए जाया करता था, ताकि उस पर किसी को शक न हो.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अमर सिंह कुंजा बहादुरपुर गांव का प्रधान भी रह चुका है. अपने प्रधानी के कार्यकाल में अमर सिंह ने कई लोगों को झांसे में लिया और उन्हें सरकारी नौकरी का सपना दिया. सरकारी नौकरी लगवाने के बदले अमर सिंह ने उन लोगों से मोटी रकम ली. हालांकि बाद में न तो लोगों की नौकरी लगी और न ही वो उनका पैसा वापस किया.
पढ़ें- शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला, चार आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ के मुताबिक अमर सिंह की इस करतूत से उसका अपने पूरे परिवार से संपर्क भी खत्म हो गया. अमर सिंह के खिलाफ साल 2018 में कोतवाली रूड़की में धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी वे फरार चल रहा था. बता दें कि बीते 15 दिनों में एसटीएफ 7 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.