मसूरी: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पुराण सिंह जुयाल और विजय रमोला ने प्रदेश के आन्दोलनकारियों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे. उन्होने कहा कि एक या दो महीने की पेंशन पीएम केयर फंड या सीएम केयर फंड में देने का काम करें. जिससे इस महामारी से लड़ने में सरकार को मदद की जा सके.
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश को बनाने में अपना अहम योगदान देकर लंबी लड़ाई लड़ी है. वे जानते हैं कि इस लड़ाई के लिए किन चीजों की जरूरत होती है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रदेश के आंदोलनकारियों की जरूरत पड़ेगी तो वह उनको किसी भी रूप में प्रयोग में ला सकते हैं. जिसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मसूरी: ईसाई समुदाय ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीबों को बांटने के लिए दी खाद्य सामग्री
वही, दूसरी तरफ मसूरी में लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी-मजदूरों की मदद करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस गरीब और दिहाड़ी-मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री लगातार वितरित कर रही है. मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि मसूरी पुलिस-प्रशासन सभी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहा है.