देहरादूनः उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party in Uttarakhand) जल्द होगा कार्यकारिणी का गठन करेगी. बीती एक सितंबर को पार्टी ने शंभू प्रसाद पोखरियाल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जबकि, सत्यनारायण सचान को राष्ट्रीय सचिव बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल का कहना है कि एक महीने के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन (SP New Executive formed in Uttarakhand) कर लिया जाएगा. इसमें युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ सत्यनारायण सचान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया है. उनकी जगह अब शंभू प्रसाद पोखरियाल पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. उनका कहना है कि पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था और एक महीने के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा. जो लोग नाराज होंगे, उनसे वार्ता की जाएगी, ताकि उन्हें संगठन से जोड़ा जा सके.
शंभू प्रसाद पोखरियाल (SP State President Shambhu Prasad Pokhriyal) ने कहा कि संगठन में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी का खास ख्याल रखा जाएगा. समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में लोगों को जोड़ने का काम करेगी. वहीं, सपा राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण सचान (SP National Secretary Satyanarayan Sachan) का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की इच्छा थी कि उत्तराखंड में किसी युवा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाए. ऐसे में हमें नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शंभू प्रसाद पोखरियाल मिले हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी में रखकर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करने जा रहे हैं.
अक्टूबर में उत्तराखंड आएंगे अखिलेश यादवः अक्टूबर में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (SP National Training Camp) होने जा रहा है. शिविर में महात्मा गांधी के सहिष्णुता और बाबा साहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय, लोहिया के संघर्ष पर चिंतन किया जाएगा. इसमें करीब 500 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. डॉ सचान की मानें तो अखिलेश यादव इस प्रशिक्षण शिविर में आएंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सपा में बड़ा फेरबदल, शंभू पोखरियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल मतीन प्रदेश प्रभारी