ETV Bharat / state

सचिवालय में आंदोलन: मांगें पूरी न होने तक 2 घंटे कामकाज बंद - कार्य बहिष्कार

उत्तराखंड सचिवालय संघ से जुड़े कर्मियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. सचिवालय कर्मी अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हैं.

uttarakhand secretariat union
सचिवालय संघ
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सचिवालय संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि सचिवालय संघ की तरफ से मुख्यमंत्री समेत शासन के अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके बावजूद मांगें पूरी न होने की दशा में आज से कार्य बहिष्कार को शुरू किया गया है.

सचिवालय कर्मचारियों का ये 2 घंटे का कार्य बहिष्कार आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. खास बात ये है कि 6 अक्टूबर से यह कार्य बहिष्कार 4 घंटे का कर दिया जाएगा. यानी सचिवालय में तमाम फाइलों की गति धीमी पड़ जाएगी. इसके बाद सचिवालय संघ एक आम सभा कर हड़ताल को लेकर भी मंथन करेगा. साफ है कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अब सचिवालय संघ ने भी आंदोलन को आगे बढ़ाने का मन बना लिया है.

दो घंटे का कार्य बहिष्कार.

ये भी पढ़ेंः सचिवालय संघ का सरकार के खिलाफ धरना, 11 फीसदी डीए और गोल्डन कार्ड की मांग

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कर्मचारियों की मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि सचिवालय संघ की कुछ मांगों पर विचार किया जा सकता है और इसके बाद संघ के आंदोलन पर ब्रेक लगेगा. लेकिन अब सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने यह साफ किया है कि बातचीत से हटकर शासन के अधिकारियों ने मिनट्स तैयार की हैं. यह कर्मचारियों और शासन के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के अनुसार नहीं है. लिहाजा अब मुख्यमंत्री को ही इस मामले में बीच-बचाव करना चाहिए ताकि आंदोलन से प्रदेश के विकास पर कोई बाधा न पड़े.

देहरादून: उत्तराखंड में सचिवालय संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि सचिवालय संघ की तरफ से मुख्यमंत्री समेत शासन के अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके बावजूद मांगें पूरी न होने की दशा में आज से कार्य बहिष्कार को शुरू किया गया है.

सचिवालय कर्मचारियों का ये 2 घंटे का कार्य बहिष्कार आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. खास बात ये है कि 6 अक्टूबर से यह कार्य बहिष्कार 4 घंटे का कर दिया जाएगा. यानी सचिवालय में तमाम फाइलों की गति धीमी पड़ जाएगी. इसके बाद सचिवालय संघ एक आम सभा कर हड़ताल को लेकर भी मंथन करेगा. साफ है कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अब सचिवालय संघ ने भी आंदोलन को आगे बढ़ाने का मन बना लिया है.

दो घंटे का कार्य बहिष्कार.

ये भी पढ़ेंः सचिवालय संघ का सरकार के खिलाफ धरना, 11 फीसदी डीए और गोल्डन कार्ड की मांग

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कर्मचारियों की मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि सचिवालय संघ की कुछ मांगों पर विचार किया जा सकता है और इसके बाद संघ के आंदोलन पर ब्रेक लगेगा. लेकिन अब सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने यह साफ किया है कि बातचीत से हटकर शासन के अधिकारियों ने मिनट्स तैयार की हैं. यह कर्मचारियों और शासन के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के अनुसार नहीं है. लिहाजा अब मुख्यमंत्री को ही इस मामले में बीच-बचाव करना चाहिए ताकि आंदोलन से प्रदेश के विकास पर कोई बाधा न पड़े.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.