देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को यूटीईटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि 29 जनवरी 2021 को 29 शहरों में यूटीईटी प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा कराई गई थी. यूटीईटी प्रथम में 39,309 और यूटीईटी द्वितीय परीक्षा में 39,180 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए रिजल्ट में यूटीईटी प्रथम में 10,166 और यूटीईटी द्वितीय में 7,230 अभ्यर्थी पास हो हुए हैं. सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ukutet.com पर देख सकते हैं.