ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघा, इस सीजन में अभीतक 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई, हरिद्वार में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड - उत्तराखंड मौसम अपडेट

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. प्रदेशभर में जोरदार बारिश हो रखी है. प्रदेश पानी-पानी हो गया है. वहीं इस मॉनसून सीजन में एक जून से लेकर अभीतक हुई बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में सामान्य से 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

uttarakhand
इस सीजन में उत्तराखंड में अभीतक दर्ज की बारिश का आंकड़ा.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 2:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 11 अप्रैल तक रेड अलर्ट जारी कर रखा है. हालांकि इस सीजन की बात करें तो प्रदेश में अभीतक यानी 9 जुलाई तक प्रदेश में 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. उत्तराखंड के कुछ जिलों में जहां जमकर मेघा बरसे, तो वहीं कुछ जनपद ऐसे भी हैं जहां इस सीजन में अभीतक सामान्य से भी काफी कम बारिश हुई है. हालांकि, पिछले एक हफ्ते की बात करें तो उत्तराखंड में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

इस सीजन में 11 फीसदी अधिक बारिश: जून महीने की बात करें को उत्तराखंड में एक जून से तीन जुलाई के बीच 192.4 मिमी बारिश हुई थी, जो सामान्य बारिश से करीब 8 प्रतिशत कम है. इस दौरान उत्तराखंड में सामान्य बारिश करीब 209.9 मिमी होनी चाहिए थी. हालांकि, बीते एक हफ्ते की बात करें यानी तीन जुलाई से 9 जुलाई के बीच की तो प्रदेश में इस सीजन में कुल 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस तरह प्रदेश में इस सीजन में एक जून से लेकर अभीतक 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

uttarakhand
उत्तराखंड में इस मॉनसून सीजन में अभीतक 11 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में दिखने लगा मानसून का रौद्र रूप, कुमाऊं में भारी बारिश से 64 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त

हरिद्वार में सबसे ज्यादा बारिश: देहरादून मौसम विभाग केंद्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में इस सीजन में अभीतक 328.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य 295.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. अगर जिला स्तर पर बात की जाए तो प्रदेश में ज्यादा बारिश हरिद्वार जनपद में दर्ज की है. हरिद्वार में 527.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 131 प्रतिशत ज्यादा है.

पौड़ी में सबसे कम बारिश: पौड़ी गढ़वाल जिले में सबसे कम 186.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 29 प्रतिशत कम है. पौड़ी गढ़वाल में सामान्य बारिश 264.3 मिमी होनी चाहिए थी. वहीं, कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले की बात करे तो यहां इस पिछले डेढ़ महीने में 236.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से मात्र 2 प्रतिशत ज्यादा ही है.
पढ़ें- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कुछ यूं दरकी पहाड़ी, देखिए भूस्खलन का खौफनाक वीडियो

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 11 अप्रैल तक रेड अलर्ट जारी कर रखा है. हालांकि इस सीजन की बात करें तो प्रदेश में अभीतक यानी 9 जुलाई तक प्रदेश में 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. उत्तराखंड के कुछ जिलों में जहां जमकर मेघा बरसे, तो वहीं कुछ जनपद ऐसे भी हैं जहां इस सीजन में अभीतक सामान्य से भी काफी कम बारिश हुई है. हालांकि, पिछले एक हफ्ते की बात करें तो उत्तराखंड में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

इस सीजन में 11 फीसदी अधिक बारिश: जून महीने की बात करें को उत्तराखंड में एक जून से तीन जुलाई के बीच 192.4 मिमी बारिश हुई थी, जो सामान्य बारिश से करीब 8 प्रतिशत कम है. इस दौरान उत्तराखंड में सामान्य बारिश करीब 209.9 मिमी होनी चाहिए थी. हालांकि, बीते एक हफ्ते की बात करें यानी तीन जुलाई से 9 जुलाई के बीच की तो प्रदेश में इस सीजन में कुल 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस तरह प्रदेश में इस सीजन में एक जून से लेकर अभीतक 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

uttarakhand
उत्तराखंड में इस मॉनसून सीजन में अभीतक 11 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में दिखने लगा मानसून का रौद्र रूप, कुमाऊं में भारी बारिश से 64 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त

हरिद्वार में सबसे ज्यादा बारिश: देहरादून मौसम विभाग केंद्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में इस सीजन में अभीतक 328.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य 295.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. अगर जिला स्तर पर बात की जाए तो प्रदेश में ज्यादा बारिश हरिद्वार जनपद में दर्ज की है. हरिद्वार में 527.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 131 प्रतिशत ज्यादा है.

पौड़ी में सबसे कम बारिश: पौड़ी गढ़वाल जिले में सबसे कम 186.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 29 प्रतिशत कम है. पौड़ी गढ़वाल में सामान्य बारिश 264.3 मिमी होनी चाहिए थी. वहीं, कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले की बात करे तो यहां इस पिछले डेढ़ महीने में 236.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से मात्र 2 प्रतिशत ज्यादा ही है.
पढ़ें- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कुछ यूं दरकी पहाड़ी, देखिए भूस्खलन का खौफनाक वीडियो

Last Updated : Jul 10, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.