देहरादून: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) पदों के लिए भर्ती निकाली है. दोनों पदों के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2023 है.
इन दोनों पदों के लिए परीक्षा की तिथि 17 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है. चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर सीधे आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली है. एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 82.30 रुपए, जबकि यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को फार्म भरने के लिए 172.30 रुपए चुकाने होंगे. इसके अलावा उत्तराखंड के अनाथ बच्चों और उत्तराखंड के शरीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी प्रोसेसिंग फीस के रूप में 22.30 रुपए देने होंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में 1400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो रही शुरू, UKSSSC ने फरवरी तक परीक्षा कराने का रखा लक्ष्य
समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के लिए 18 से 40 साल की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निमयों के तहत उम्र में छूट भी मिलेगी. दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही अंग्रेजी में नौ हजार डिप्रेशन प्रतिघंटा और हिंदी में चार हजार की डिप्रेशन प्रति घंटे की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. साथ ही कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए. सैलरी की बात की जाए तो समीक्षा अधिकारी को 47,600 से लेकर 1,51,100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी की सैलरी 44,900 रुपए से लेकर 1,42,000 रुपए प्रतिमाह होगी.