देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीसीएस) ने औषधि निरीक्षक (drug inspector) के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से drug inspector भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है.
यदि आप भी उत्तराखंड में अच्छी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने युवाओं के लिए सरकार नौकरी के अवसर खोले हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने औषधि निरीक्षक की भर्ती निकाली, जिसके ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है.
पढ़ें- उत्तराखंड में RO और ARO बनने का सुनहरा मौका, 50 हजार से एक लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जानें पूरा प्रोसेस
औषधि निरीक्षक के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 16 सितंबर को विज्ञापन जारी किया था. इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां पर आपको औषधि निरीक्षक (drug inspector) की भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएगी.
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और साहयक समीक्षा अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर फार्म भरने की आखिरी तारीख 29 सितंबर है, जिसका पेपर दिसंबर में होगा. बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीसीएस) ने हाल में प्रदेश के अंदर होने वाली 1400 भर्तियों को कैलेडर जारी किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में करीब 68 हजार पद खाली! भर्तियों के लिए UKPSC को नहीं मिला अधियाचन