देहरादूनः उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के 40 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे. कमीशन एफआरओ के इन पदों पर परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन करेगा.
यूकेपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 31 अगस्त तक एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. फिलहाल यूकेपीएससी ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाः एफआरओ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री, बीटेक या अन्य समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
शारीरिक योग्यताः आवेदन करने वाले पुरुष कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 163 सेंटीमीटर और सीना 84-89 सेंटीमीटर होना चाहिए. इसके अलावा महिला आवेदकों की न्यूनतम लंबाई 150 सेंटीमीटर मांगी गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ की बेटी ने दुबई एशियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल
आवेदन शुल्कः जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 176 रुपये, एससी-एसटी के लिए 86 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ही जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदनः फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा, जिसमें आपको आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन का लिंक भी मिल जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें.