देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव- 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें कुल 42 अभ्यर्थी पास हुए हैं. पहले स्थान पर सौरभ खत्री ने बाजी मारी है. जबकि दूसरे नंबर पर नीरज गिरी ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव-2017 की मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित हुई थी. इसमें 42 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है.
![Uttarakhand Public Service Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20210120-wa0001-1_2001newsroom_1611141924_743.jpg)
पढ़ेंः महाकुंभ 2021 के लिए हरिद्वार तैयार, हरकी पैड़ी का दिखेगा अलग रूप
अपर निजी सचिव परीक्षा में सौरभ खत्री पहले स्थान पर चयनित हुए हैं. दूसरे स्थान पर नीरज गिरी का चयन हुआ है. वहीं, डीजी हेल्थ के स्टेनो हरीश भट्ट ने इस परीक्षा में हरीश भट्ट ने दसवां स्थान पाया है.