देहरादून: आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन होने जा रहा है. वॉलीबॉल लीग का उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को ऋषिकेश में होगा. छोटे खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट के तहत 9 मैच ऋषिकेश और 10 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट कुल 7 दिन चलेगा.
आयोजन समिति के सचिव सचिन सेमवाल का कहना है कि इस प्रथम उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन बाबा खेलकूद/सांस्कृतिक लोक कला संस्था द्वारा किया जा रहा है. इसमें 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी. प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी और एक कोच होगा. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का ट्रायल आगामी 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को ऋषिकेश में होगा.
इस ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जो उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होंगे. वॉलीबॉल लीग के सचिव के मुताबिक आगामी 2 अक्टूबर को खिलाड़ियों के ऑक्शन की प्रक्रिया ऋषिकेश के एक होटल में आयोजित की जाएगी. इस प्रक्रिया में एक फाइनेंसर के साथ तीन अन्य व्यक्तियों को स्वीकृति मिलेगी. इसके अलावा किसी भी को ऑक्शन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने दिया जाएगा.
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक टीम के कुल 12 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी उत्तराखंड के होंगे और 4 खिलाड़ी अन्य राज्यों के हो सकते हैं. उत्तराखंड के खिलाड़ियों की कम से कम बोली ₹5 हजार और अधिक से अधिक ₹15 हजार तक होगी. इसी प्रकार अन्य राज्यों के खिलाड़ियों की बोली कम से कम ₹10 हजार और अधिक से अधिक ₹30 हजार की होगी.
पढ़ें- 'स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड' का ग्रैंड फिनाले, नन्हें बच्चों की परफॉर्मेंस ने जीता दिल
उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग में प्रथम पुरस्कार पाने वाली टीम को पांच लाख रुपये, जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को ढाई लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली पार्टी को डेढ़ लाख रुपये की इनामी धनराशि दी जाएगी.