ETV Bharat / state

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 764 पदों पर निकली भर्ती - Recruitment in Department of Energy

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल, और यूजेवीएनएल में 764 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद सचिव ऊर्जा राधिका झा ने तीनों निगमों के प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए हैं.

ETV BHARAT
ऊर्जा विभाग के निगमों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 2:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल, और यूजेवीएनएल में 764 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में मंजूरी मिलते ही सचिव ऊर्जा राधिका झा ने तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

जानिए उर्जा निगम के तीनों निगमों में कहां कितनी भर्तियां होने जा रही है.

etv bharat
764 पदों पर निकली भर्ती

UPCL में 513 पदों पर होगी भर्ती

ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों में से यूपीसीएल में सबसे ज्यादा 513 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें 300 तकनीकी ग्रेड विद्युत, 100 जेई विद्युत यांत्रिक, 2 जेई सिविल, 5 सहायक लेखाकार, 100 कार्यालय सहायक तृतीय, 1 कंपनी सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और 5 मानचित्र प्रारूपकार का पद शामिल हैं.

etv bharat
764 पदों पर निकली भर्ती



UJVNL में 174 पदों पर होगी भर्ती

UJVNL में 174 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसमें तकनीकी ग्रेड विद्युत के 52 पद हैं. इसके साथ ही तकनीकी ग्रेड यांत्रिक के 39 पदों, प्रबंधक पर्यावरण का 1 पद ,एई विद्युत यांत्रिक के 10 पद, एई जनपद के 10 पदों, पुर्नस्थापना एवं पुनर्वास अधिकारी का 1 पद, जेई विद्युत यांत्रिक के 25 पद, जेई जनपद के 25 पद, कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद और जियोलॉजिस्ट के 1 पद पर भर्ती होनी हैं.

PTCUL में कुल 77 पदों पर भर्ती
ऊर्जा विभाग के निगम PTCUL में 77 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसमें 1 सहायक विधि अधिकारी, 5 जेई जनपद, 2 सहायक लेखाकार, 10 कार्यालय सहायक तृतीय, 2 सहायक लेखाधिकारी, 1 कार्मिक अधिकारी, 4 कार्यालय सहायक तृतीय लेखा, 50 जेई विद्युत यांत्रिक, और 2 आशुलिपिक ग्रेड के पद शामिल हैं.

देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल, और यूजेवीएनएल में 764 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में मंजूरी मिलते ही सचिव ऊर्जा राधिका झा ने तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

जानिए उर्जा निगम के तीनों निगमों में कहां कितनी भर्तियां होने जा रही है.

etv bharat
764 पदों पर निकली भर्ती

UPCL में 513 पदों पर होगी भर्ती

ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों में से यूपीसीएल में सबसे ज्यादा 513 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें 300 तकनीकी ग्रेड विद्युत, 100 जेई विद्युत यांत्रिक, 2 जेई सिविल, 5 सहायक लेखाकार, 100 कार्यालय सहायक तृतीय, 1 कंपनी सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और 5 मानचित्र प्रारूपकार का पद शामिल हैं.

etv bharat
764 पदों पर निकली भर्ती



UJVNL में 174 पदों पर होगी भर्ती

UJVNL में 174 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसमें तकनीकी ग्रेड विद्युत के 52 पद हैं. इसके साथ ही तकनीकी ग्रेड यांत्रिक के 39 पदों, प्रबंधक पर्यावरण का 1 पद ,एई विद्युत यांत्रिक के 10 पद, एई जनपद के 10 पदों, पुर्नस्थापना एवं पुनर्वास अधिकारी का 1 पद, जेई विद्युत यांत्रिक के 25 पद, जेई जनपद के 25 पद, कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद और जियोलॉजिस्ट के 1 पद पर भर्ती होनी हैं.

PTCUL में कुल 77 पदों पर भर्ती
ऊर्जा विभाग के निगम PTCUL में 77 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसमें 1 सहायक विधि अधिकारी, 5 जेई जनपद, 2 सहायक लेखाकार, 10 कार्यालय सहायक तृतीय, 2 सहायक लेखाधिकारी, 1 कार्मिक अधिकारी, 4 कार्यालय सहायक तृतीय लेखा, 50 जेई विद्युत यांत्रिक, और 2 आशुलिपिक ग्रेड के पद शामिल हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.