देहरादून: कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ऐसी परिस्थितियों में भी पहाड़ों पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जबरदस्त बर्फबारी के बीच बदरीनाथ मार्ग पर हनुमान चट्टी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ बर्फबारी का भी मजा ले रहे हैं. पुलिस के जवान बर्फबारी के बीच पहाड़ी गाने पर डांस कर मौसम का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.
बदरीनाथ मार्ग पर बनी चौकी के पास ज्यादा बर्फबारी होने से छत बर्फ से ढक गई है. बर्फबारी की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वही दूसरी ओर बदरीनाथ जाने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित हनुमान चट्टी में हनुमान मन्दिर पर भी बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. पुलिस चौकी भी चारों तरफ से बर्फ से पट चुकी है.
पढ़ें- भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में भारी बर्फबारी अब मुसीबत का कारण बन रही है. लगातार हो रहे हिमपात से पहाड़ के कई गांवों का संपर्क टूट गया है. पेयजल और बिजली की आपूर्ति ठप है. वहीं कई हाईवे और मार्ग बंद होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते बंद होने से जाम की समस्या हो रही है.