देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन इस समय पीक पर है. उत्तराखंड पुलिस कोशिश में लगी है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो. लेकिन कहीं न कहीं उत्तराखंड पुलिस यात्रियों को सुविधा देने में नाकाम साबित हो रही है. यात्रियों को जाम जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तराखंड पुलिस अन्य विभागों के साथ मिलकर सेमिनार कर चर्चा करेगी.
हालांकि, उत्तराखंड पुलिस के अधिकतर जवान यात्रा और पर्यटक स्थलों पर तैनात किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड पुलिस इस बार की कमियों से सबक लेकर अगले साल होने वाली चारधाम यात्रा को सरल बनाने का काम करेगी. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस अगले महीने अन्य विभागों के साथ मिलकर सेमिनार कर चर्चा करेगी. जिससे अगले साल उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो.
पढ़ें- अवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी
ट्रैफिक निदेशालय के डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, जो यहां कि अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा है. वहीं आने वाले समय में संसाधनों को विकसित करने के लिए पुलिस चर्चा करेगी. जिससे पुलिस उन समस्याओं को डटकर सामना कर सके.