ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक बार फिर से चलाया जाएगा 'ऑपरेशन मर्यादा', धार्मिक स्थलों पर होगी सख्ती - चलाया जाएगा ऑपरेशन मर्यादा

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) एक बार फिर से प्रदेश में 'ऑपरेशन मर्यादा'(Operation Maryada in Uttarakhand) शुरू करने वाली है. ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके अलावा चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) अन्य तैयारियां भी कर रही है.

uttarakhand-police-will-once-again-run-operation-maryada
उत्तराखंड में एक बार फिर से चलाया जाएगा 'ऑपरेशन मर्यादा'
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:51 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के धार्मिक तीर्थ स्थलों में मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसे लेकर एक बार फिर पूरे प्रदेश में 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada in Uttarakhand ) के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा. ये विशेष अभियान 21 अप्रैल से शुरू होगा, जो कांवड़ मेला तक चलाया जाएगा. ऑपरेशन मर्यादा अभियान के दौरान राज्य के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों की मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसको लेकर पुलिस (Uttarakhand Police) सघन चेकिंग अभियान चलाएगी. जिसमें हुड़दंग करने वालों और मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

गंगा किनारों पर पुलिस की पैनी नजर: राज्य के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसको लेकर 3 महीने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाया जाएगा. इसके अन्तर्गत पुलिस की सबसे पहली नजर ऋषिकेश व हरिद्वार जैसे अन्य गंगा किनारे तीर्थ स्नान घाटों पर रहेगी. जहां नशा व मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर विशेष नजर रहेगी.

उत्तराखंड में एक बार फिर से चलाया जाएगा 'ऑपरेशन मर्यादा'.

पढ़ें- हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या

सोशल मीडिया पर एक बार फिर पैनी नजर रखकर कार्रवाई के आदेश: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एक बार फिर विशेष तौर पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने के मुख्यालय ने दिये हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने को कहा गया है. इसके तहत ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' चलाए जाने के लिए भी पुलिस मुख्यालय ने जनपद पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की विवादित और सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने वालों पर तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किये गये हैं.

पढ़ें- चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी! गहतोड़ी ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं से भरवाई हामी

चार धाम यात्रा के दौरान मॉनसून सीजन को देखते हुए पुलिस के एसडीआरएफ सहित अन्य राहत बचाव दलों को अलर्ट कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक, मॉनसून सीजन से पहले आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन, जलभराव जैसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हीकरण कर संभावित आपदा से निपटने के लिए प्रदेश के सभी 13 जिलों के एसपी एसएसपी को कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

जंगलों में आग पर भी एक्शन: वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ती हुई गर्मी के दरमियान उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग को लेकर भी पुलिस एक्शन में है. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी पुलिस प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जंगलों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जाए. साथ ही उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश भी दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के धार्मिक तीर्थ स्थलों में मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसे लेकर एक बार फिर पूरे प्रदेश में 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada in Uttarakhand ) के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा. ये विशेष अभियान 21 अप्रैल से शुरू होगा, जो कांवड़ मेला तक चलाया जाएगा. ऑपरेशन मर्यादा अभियान के दौरान राज्य के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों की मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसको लेकर पुलिस (Uttarakhand Police) सघन चेकिंग अभियान चलाएगी. जिसमें हुड़दंग करने वालों और मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

गंगा किनारों पर पुलिस की पैनी नजर: राज्य के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में मर्यादा और स्वच्छता बनी रहे इसको लेकर 3 महीने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाया जाएगा. इसके अन्तर्गत पुलिस की सबसे पहली नजर ऋषिकेश व हरिद्वार जैसे अन्य गंगा किनारे तीर्थ स्नान घाटों पर रहेगी. जहां नशा व मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर विशेष नजर रहेगी.

उत्तराखंड में एक बार फिर से चलाया जाएगा 'ऑपरेशन मर्यादा'.

पढ़ें- हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या

सोशल मीडिया पर एक बार फिर पैनी नजर रखकर कार्रवाई के आदेश: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एक बार फिर विशेष तौर पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने के मुख्यालय ने दिये हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने को कहा गया है. इसके तहत ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' चलाए जाने के लिए भी पुलिस मुख्यालय ने जनपद पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की विवादित और सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने वालों पर तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किये गये हैं.

पढ़ें- चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी! गहतोड़ी ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं से भरवाई हामी

चार धाम यात्रा के दौरान मॉनसून सीजन को देखते हुए पुलिस के एसडीआरएफ सहित अन्य राहत बचाव दलों को अलर्ट कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक, मॉनसून सीजन से पहले आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन, जलभराव जैसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हीकरण कर संभावित आपदा से निपटने के लिए प्रदेश के सभी 13 जिलों के एसपी एसएसपी को कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

जंगलों में आग पर भी एक्शन: वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ती हुई गर्मी के दरमियान उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग को लेकर भी पुलिस एक्शन में है. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी पुलिस प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जंगलों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जाए. साथ ही उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश भी दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.