देहरादून: लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी के संकट से गुजर रहे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बाद उत्तराखंड पुलिस एक और सराहनीय काम करने जा रही है. इस संकट की घड़ी में डबल ड्यूटी कर रहे उत्तराखंड पुलिस के कोरोना वॉरियर्स अपने वेतन से 3 करोड़ रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है.
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार को पुलिस के जवान 1 दिन का वेतन देंगे. जबकि राजपत्रित अधिकारी सीओ से लेकर सभी आईपीएस, यूपीएस और डीजीपी अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करेंगे.
ये भी पढ़ें: विवेकानंद कृषि संस्थान की नई तकनीक, 'हैंडवॉश सिस्टम' से कोरोना को मात
महानिदेश अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के मुताबिक कोरोना जैसी महामापरी से निजात पाने के लिए पुलिस इन दिनों दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है. इसी क्रम में अब पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अपने वेतन से 3 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है.