देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ चढ़ने वाले पुलिस कर्मियों की सूची आखिरकार लंबी माथापच्ची के बाद रेंज स्तर पर मुकम्मल कर ली गई है. ऐसे में आगामी सप्ताह में पहले दारोगा और इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए जाएंगे. इस सूची में पहाड़ी जिलों के मुकाबले मैदानी जनपदों से ट्रांसफर होने वाले दारोगाओं की सूची लंबी है. जबकि पहाड़ से नीचे मैदानी जिलों में उतरने वाले दारोगाओं की संख्या काफी कम है.
डीआइजी गढ़वाल रेंज में आने वाले हरिद्वार और देहरादून सहित 7 जिलों से सूची तैयार की गई है. ऐसे में देहरादून मैदानी जिले से तय समयावधि पूरा करने वाले 480 कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को पहाड़ी जिलों में ट्रांसफर सूची में रखा गया है. वहीं, हरिद्वार जनपद से 238 कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को पहाड़ी जिलों में स्थानांतरित करने की लिस्ट में डाला गया. वहीं, पहाड़ी जिलों में तैनाती का समय पूरा होने के चलते कुल 847 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को पहाड़ी जिलों से देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट
देहरादून जिले से 78 सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) को पहाड़ी जिलों की ट्रांसफर सूची में रखा गया है. हरिद्वार जनपद से 83 सब-इंस्पेक्टर को पहाड़ी जिलों में स्थानांतरण लिस्ट में डाला गया. दूसरी तरफ पहाड़ी जिलों से नीचे मैदानी जिलों में उतरने वाले सब-इंस्पेक्टरों (दारोगाओं) की संख्या मात्र 50 है. जबकि 55 दारोगाओं को पहाड़ भेजा जाएगा. ऐसे में हैरानी की बात है कि ट्रांसफर पॉलिसी के तहत देहरादून-हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में तय समयवधि उपरांत पहाड़ चढ़ने वाले दारोगाओं संख्या 161 है. जबकि 5 पहाड़ी जिलों से नीचे मैदान उतरने वाले दारोगाओं की संख्या मात्र 50 की हैं. ऐसे भी पुलिसिंग व्यवस्था का संतुलन बरकरार रखने के दृष्टिगत जितने दरोगा पहाड़ से नीचे उतरेंगे, लगभग उतने ही पहाड़ चढ़ाए जाएंगे. यानी 50 दरोगा पहाड़ से मैदान आएंगे और 55 दरोगा मैदान से पहाड़ ट्रांसफर होंगे.
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत दारोगा और इंस्पेक्टर को पहाड़ी जनपदों में 4 साल और मैदानी जिलों में 8 साल तैनाती का नियम है. वहीं, हेड कांस्टेबल को पहाड़ी जिलों में 6 साल और मैदानी जिलों में 12 साल तैनाती का समय नियम है. जबकि कॉन्स्टेबल को पहाड़ी जिलों में 8 साल और मैदानी जिलों में 16 साल तैनाती का नियम है. ऐसे में ट्रांसफर पॉलिसी समयावधि नियमानुसार ही अगले सप्ताह तक तबादलों के आदेश गढ़वाल रेंज से जारी होंगे.