देहरादून: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भर में पुलिस ने 3 मुकदमे और 408 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, अब तक रिकॉर्ड संख्या में 10,74430 वाहनों का चालान किया जा चुका है. इससे 06.51 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है.
प्रदेश भर में लॉकडाउन के दौरान कुल 4224 मुकदमे आपदा प्रबंधन एक्ट और पुलिस अधिनियम के तहत दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि अभी तक प्रदेश भर में 54877 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं, लॉकडाउन के नियम तोड़कर बेवजह सड़कों पर आवाजाही का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
पढ़ें: भारी बारिश से सोमेश्वर में जमींदोज हो गए तीन मकान, मुश्किल से बची जान
ऐसे में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत राज्य भर में रिकॉर्ड संख्या में 10,74430 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 1,0247 छोटे-बड़े वाहनों को सीज कर अब तक 06.51 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.