देहरादून: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर उत्तराखंड में 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लागू किए गए लॉकडाउन को धरातल पर प्रभावी ढंग से उतारने के लिए अब पुलिस पूरी तरह से सख्त मोड में है. राज्य के सभी 13 जिलों में कोरोना को लेकर आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे, इसे लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ अब सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में लॉकडाउन को सफल बनाने की मुहिम में दिन-रात 24 घंटे राज्य हर नाके चौराहे पर चौकसी बनाकर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
वहीं, उत्तराखंड में लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने के चलते 6 हजार पुलिसकर्मी और 20 कंपनी पीएससी लगाई गई है. जबकि प्रदेश में कुल 102 जोन और 5 सौै सेक्टर में सुरक्षाकर्मियों को बांटा गया है. 24 मार्च से उत्तराखंड में लॉकडाउन के पहले दिन जहां राज्य भर में कर्फ्यू को उल्लंघन मामले में 59 मुकदमे दर्ज किए गए. इसी क्रम में 175 लोगों को राज्य भर के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अब पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करने में जुटी है.
पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: कोरोना की दहशत से लोग कर रहे घरवापसी, तिलवाड़ा गेस्ट हाउस में किया जा रहा क्वारंटाइन
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक, उत्तराखंड में लॉकडाउन के पहले दिन कई तरह की जन समस्याओं को देखते हुए पुलिस ने मानवीय जिम्मेदारी को निभाया है, लेकिन प्रदेशवासियों का जीवन सुरक्षित रहे, इसे लेकर दूसरे दिन से पुलिस ने शत प्रतिशत लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से इनफॉर्मेंट कराने के लिए पूर्णतः प्रयास कर रही है. इसी का नतीजा है कि अब लोग इस खतरनाक जानलेवा बीमारी के संबंध में जागरुक होकर बाहर नहीं निकल रहे हैं.