ETV Bharat / state

'साइबर कॉमिक्स' से क्राइम कंट्रोल करेगी उत्तराखंड पुलिस, 'सुपरकॉप चक्रेश' सॉल्व करेंगे हर केस, देश में पहली बार AI का होगा इस्तेमाल - उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स

Uttarakhand Cyber Comics उत्तराखंड में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' शुरू करने जा रही है. इसके माध्यम से लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही साइबर पुलिस सोशल मीडिया के द्वारा इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी कर रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जो एआई का इस्तेमाल कर रहा है. Artificial Intelligence in Uttarakhand Police

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' शुरू कर रही है. पुलिस की इस नई पहल के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है. कॉमिक्स काल्पनिक चरित्र सुपरकॉप चक्रेश के काम पर आधारित होगी. 'चक्रेश की कहानियां' हर सोमवार को प्रकाशित की जाएंगी, जिससे लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा सके.

उत्तराखंड पुलिस ने शुरू किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा स्वयं साइबर अपराध के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं साइबर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है. इस दिशा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को निर्देश दिए गए. उत्तराखंड पुलिस अब 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' के माध्यम से राज्य और देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए एक नए सोच विचार के साथ प्रस्तुत है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पहली ऐसी पहल है. डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा एआई (Artificial Intelligence) आधारित कार्टून तैयार कर रहे हैं और अपनी टीम के साथ इन कॉमिक्स को विकसित करने में मदद कर रहे हैं.

  • *उत्तराखंड पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की "उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स"
    📷आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला राज्य
    *कॉमिक्स काल्पनिक चरित्र SuperCop Chakresh के काम पर आधारित होगी। ("चक्रेश की कहानियाँ ")
    *हर सोमवार को कॉमिक्स को प्रकाशित किया जायेगा pic.twitter.com/furDBuLAgM

    — Cyber Crime Police Station, Uttarakhand (@UKCyberPolice) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि, प्रदेश में साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उत्तराखंड के साइबर क्राइम थाना पुलिस अलर्ट बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर राष्ट्रीय साइबर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. यूट्यूब से जुड़ी एडवाइजरी जैसे सब्सक्राइब घोटाला, नाइजीरियन फ्रॉड, एआई बेस्ड वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड आदि कई एडवाइजरी अतीत में जारी की गई हैं.
पढ़ें-'ऑपरेशन मुक्ति' कार्यक्रम में DGP ने की शिरकत, लोगों से भिक्षा नहीं, शिक्षा देने की अपील

क्या है उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स? एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि कॉमिक्स काल्पनिक कहानियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी. काल्पनिक चरित्र सुपरकॉप चक्रेश के आसपास घूमेगी, जो अपनी टीम के साथ साइबर अपराध से लड़ने जा रहा है. यह अपराधियों के तरीकों को उजागर करेगा और जागरूकता बढ़ाएगा. वहीं लोगों को इस कॉमिक्स से जुड़ने के लिए भी रोमांचक तरीके से प्रेरित करेगा. 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा और साइबर क्राइम थाने के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक कंप्यूटर, कंप्यूटर नियंत्रित रोबोट या एक सॉफ्टवेयर को मानव मस्तिष्क की तरह बुद्धिमानी से सोचने वाला बनाने की एक विधि है. एआई को मानव मस्तिष्क के पैटर्न का अध्ययन करके और संज्ञानात्मक प्रक्रिया का विश्लेषण करके पूरा किया जाता है. इन अध्ययनों के परिणाम से बुद्धिमान सॉफ्टवेयर और सिस्टम विकसित होते हैं. इसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' शुरू कर रही है. पुलिस की इस नई पहल के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है. कॉमिक्स काल्पनिक चरित्र सुपरकॉप चक्रेश के काम पर आधारित होगी. 'चक्रेश की कहानियां' हर सोमवार को प्रकाशित की जाएंगी, जिससे लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा सके.

उत्तराखंड पुलिस ने शुरू किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा स्वयं साइबर अपराध के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं साइबर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है. इस दिशा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को निर्देश दिए गए. उत्तराखंड पुलिस अब 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' के माध्यम से राज्य और देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए एक नए सोच विचार के साथ प्रस्तुत है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पहली ऐसी पहल है. डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा एआई (Artificial Intelligence) आधारित कार्टून तैयार कर रहे हैं और अपनी टीम के साथ इन कॉमिक्स को विकसित करने में मदद कर रहे हैं.

  • *उत्तराखंड पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की "उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स"
    📷आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला राज्य
    *कॉमिक्स काल्पनिक चरित्र SuperCop Chakresh के काम पर आधारित होगी। ("चक्रेश की कहानियाँ ")
    *हर सोमवार को कॉमिक्स को प्रकाशित किया जायेगा pic.twitter.com/furDBuLAgM

    — Cyber Crime Police Station, Uttarakhand (@UKCyberPolice) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि, प्रदेश में साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उत्तराखंड के साइबर क्राइम थाना पुलिस अलर्ट बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर राष्ट्रीय साइबर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. यूट्यूब से जुड़ी एडवाइजरी जैसे सब्सक्राइब घोटाला, नाइजीरियन फ्रॉड, एआई बेस्ड वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड आदि कई एडवाइजरी अतीत में जारी की गई हैं.
पढ़ें-'ऑपरेशन मुक्ति' कार्यक्रम में DGP ने की शिरकत, लोगों से भिक्षा नहीं, शिक्षा देने की अपील

क्या है उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स? एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि कॉमिक्स काल्पनिक कहानियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी. काल्पनिक चरित्र सुपरकॉप चक्रेश के आसपास घूमेगी, जो अपनी टीम के साथ साइबर अपराध से लड़ने जा रहा है. यह अपराधियों के तरीकों को उजागर करेगा और जागरूकता बढ़ाएगा. वहीं लोगों को इस कॉमिक्स से जुड़ने के लिए भी रोमांचक तरीके से प्रेरित करेगा. 'उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स' को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा और साइबर क्राइम थाने के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक कंप्यूटर, कंप्यूटर नियंत्रित रोबोट या एक सॉफ्टवेयर को मानव मस्तिष्क की तरह बुद्धिमानी से सोचने वाला बनाने की एक विधि है. एआई को मानव मस्तिष्क के पैटर्न का अध्ययन करके और संज्ञानात्मक प्रक्रिया का विश्लेषण करके पूरा किया जाता है. इन अध्ययनों के परिणाम से बुद्धिमान सॉफ्टवेयर और सिस्टम विकसित होते हैं. इसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जा रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.