देहरादून: कोरोना काल के प्रतिबंधों के बावजूद भी थर्टी फर्स्ट नाइट को उत्तराखंड में हजारों की संख्या में शिकायतें पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज की गई. 31 दिसंबर 2020 शाम 6:00 बजे से 1 जनवरी 2021 सुबह 6:00 बजे तक राज्य भर के अलग-अलग पुलिस हेल्पलाइन सेल में 7663 शिकायतें दर्ज की गई.
नए साल के जश्न में कोरोना के चलते भीड़भाड़ और कई तरह के आयोजन में प्रतिबंध के बावजूद देर रात तक राज्य के कई हिस्सों में जश्न और हंगामा चलता रहा.
- शिकायतों के मुताबिक इस दौरान मारपीट, एक्सीडेंट, ध्वनि प्रदूषण, पब्लिक के साथ बदतमीजी डीजे का शोरगुल और तमाम तरह की शिकायतें सामने आई.
- नए साल के जश्न के दौरान 1013 लोगों ने गलत तरीके से फोन कॉल कर लोगों को परेशान किया.
- थर्टी फर्स्ट की नाइट राज्य भर में अलग-अलग तरह के 83 एक्सीडेंट की सूचना पुलिस सेल को मिली. जिसमें से 55 रोड एक्सीडेंट भी दर्ज किए गए.
- वहीं, जश्न के दौरान शराब पीकर हंगामा करने के साथ ही 286 शिकायतें मारपीट की पुलिस में दर्ज की गई.
- 212 ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली जहां डीजे के साथ ध्वनि प्रदूषण और पब्लिक के साथ बदसलूकी की गई.