देहरादूनः एनसीआरबी (NCRB) द्वारा जारी की गई क्राइम इन इंडिया 2021 की रिपोर्ट (Crime in India 2021 report) में चोरी हुई संपत्तियों की रिकवरी की सूची में उत्तराखंड पुलिस को पहला स्थान मिला है. उत्तराखंड पुलिस 68.7 प्रतिशत सफलता के साथ नंबर वन पर है. जो कि अन्य समस्त राज्यों के राष्ट्रीय औसत 30.2 प्रतिशत के दोगुने से भी अधिक है.
उत्तराखंड पुलिस के बाद तमिलनाडु 64.8 प्रतिशत दूसरे नंबर जबकि हिमाचल प्रदेश 55 प्रतिशत रिकवरी के साथ तीसरे नंबर पर है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, चोरी के मामलों में आधुनिक तकनीक के अधिकतम प्रयोग से राज्य पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की खूनी सड़कें! सड़क हादसों में 824 लोगों की गई जान, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
-
NCRB द्वारा प्रकाशित 'Crime in India 2021' रिपोर्ट के अनुसार हमारे राज्य में चोरी हुई संपत्ति की रिकवरी अन्य राज्यों/UTs की तुलना में सबसे ज़्यादा (68.7%) है। जांच में तीव्रता, शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उद्देश्य से कार्य करने वाली #UttarakhandPolice के सभी साथियों को बहुत बधाई। pic.twitter.com/7H8UBX3oVD
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NCRB द्वारा प्रकाशित 'Crime in India 2021' रिपोर्ट के अनुसार हमारे राज्य में चोरी हुई संपत्ति की रिकवरी अन्य राज्यों/UTs की तुलना में सबसे ज़्यादा (68.7%) है। जांच में तीव्रता, शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उद्देश्य से कार्य करने वाली #UttarakhandPolice के सभी साथियों को बहुत बधाई। pic.twitter.com/7H8UBX3oVD
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 2, 2022NCRB द्वारा प्रकाशित 'Crime in India 2021' रिपोर्ट के अनुसार हमारे राज्य में चोरी हुई संपत्ति की रिकवरी अन्य राज्यों/UTs की तुलना में सबसे ज़्यादा (68.7%) है। जांच में तीव्रता, शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उद्देश्य से कार्य करने वाली #UttarakhandPolice के सभी साथियों को बहुत बधाई। pic.twitter.com/7H8UBX3oVD
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 2, 2022NCRB द्वारा प्रकाशित 'Crime in India 2021' रिपोर्ट के अनुसार हमारे राज्य में चोरी हुई संपत्ति की रिकवरी अन्य राज्यों/UTs की तुलना में सबसे ज़्यादा (68.7%) है। जांच में तीव्रता, शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उद्देश्य से कार्य करने वाली #UttarakhandPolice के सभी साथियों को बहुत बधाई। pic.twitter.com/7H8UBX3oVD
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 2, 2022
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओं में गहनता से विवेचना करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ ही संपत्ति की प्राप्ति के किए गए विशेष प्रयासों के कारण राज्य पुलिस का रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है. DGP अशोक कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिस के विजन के अंतर्गत की गई पुलिसिंग का नतीजा है, जो राज्य पुलिस को इस विषय में देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.