देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग-अलग शाखाओं में 996 पद रिक्त चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दरोगा के प्रमोशन के लिए रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा अपनी तय तिथि के अनुसार 21 फरवरी 2021 को आयोजित होगी. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.
तय समय पर ही होगी पुलिस रैंकर प्रमोशन की परीक्षा
चमोली आपदा के बाद पुलिस रैंकर प्रमोशन की परीक्षाओं की तिथि स्थगित होने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही थी. अफवाह थी कि चमोली आपदा के चलते पुलिस रैंकर प्रमोशन की परीक्षाएं 2 महीने बाद आयोजित की जाएंगी. लेकिन डीजीपी अशोक कुमार ने भ्रामक खबरों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि इस तरह की खबरें सरासर गलत हैं. उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा अपनी तय तिथि के अनुसार 21 फरवरी 2021 को ही आयोजित की जाएगी. इसके लिए अलग-अलग जिलों में परीक्षा स्थल चिह्नित कर लिए गए हैं. हालांकि हरिद्वार कुंभ ड्यूटी में लगने वाले पुलिस आवेदकों की परीक्षाएं वहीं, संबंधित आयोजन स्थल पर ही होंगी.
ये भी पढ़ें: चमोली हादसे में रानीपोखरी का राहुल लापता, सकुशल वापसी के इंतजार में गर्भवती पत्नी
500 आवेदक हुए तकनीकी कारणों के चलते ख़ारिज
पुलिस मुख्यालय के अनुसार रैंकर्स प्रमोशन के रिक्त पद 996 के लिए लगभग 11 हजार विभिन्न पुलिस शाखाओं के कर्मियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं. लेकिन त्रुटियों, खामियों और तकनीकी समस्याओं के चलते 500 आवेदकों की स्क्रूटनी के बाद आवेदन खारिज किए गए हैं. ऐसे में अब लगभग 10 हजार 500 आवेदक पुलिसकर्मी 21 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग जिलों में परीक्षाओं आयोजन तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: रियलिटी चेक: नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे
पुलिस की अलग-अलग इकाइयों में 996 रिक्त पदों पर होने रैंकर प्रमोशन
साल 2015 के बाद उत्तराखंड पुलिस में रैंकर प्रमोशन परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें पुलिस की अलग-अलग इकाइयों और शाखाओं के कान्स्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर प्रमोशन पाने के लिए रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा आयोजित की जा रही है. सभी तरह के पदों के लिए 996 रिक्त पद हैं. जिसके लिए 10 हजार 500 से अधिक पुलिसकर्मी परीक्षा दे सकते हैं. वहीं, पुलिस रैंकर प्रमोशन परीक्षा होने के बाद आगामी अप्रैल अंत या मई की शुरुआत में पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर दरोगा तक के रिक्त पदों के लिए अलग-अलग शाखाओं में नई भर्तियां भी होनी प्रस्तावित हैं.